क्षेत्रमिति (Part-X)Total Questions: 5041. 240 मीटर x 80 मीटर का एक आयताकार बगीचा है। बगीचे के बाहर चारों ओर 4 मीटर चौड़ा एक पथ बनाया गया है। इस पथ का क्षेत्रफल क्या है ? [SSC CHSL 10/03/2023 (4th Shift)](a) 2826 मीटर²(b) 2542 मीटर²(c) 2916 मीटर²(d) 2624 मीटर²Correct Answer: (d) 2624 मीटर²Solution:No explanation given in the book42. एक घनाभाकार बक्से की लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई का योग 20 cm है और घनाभ का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 256 sq. cm है। घनाभाकार बक्से के अंदर रखी जा सकने वाली छड़ी की अधिकतम लंबाई (अनुमानित) कितनी हो सकती है? [SSC CHSL 13/03/2023 (2nd Shift)](a) 32 cm(b) 24 cm(c) 16 cm(d) 12 cmCorrect Answer: (d) 12 cmSolution:No explanation given in the book43. X, Y और Z तीन समबाहु त्रिभुज है। X और Y के क्षेत्रफल का योग Z के क्षेत्रफल के बराबर है। यदि X और Y की भुजा की लंबाईयों क्रमश: 6 cm और 8 cm है, तो Z की भुजा की लंबाई कितनी है ? [SSC CHSL 13/03/2023 (2nd Shift)](a) 10.5 cm(b) 10 cm(c) 9.5 cm(d) 9 cmCorrect Answer: (b) 10 cmSolution:No explanation given in the book44. एक समबाहु त्रिभुज ABC के अंदर केंद्र वाला एक अंतः वृत्त खींचा जाता है और भुजा की लंबाई 12 cm है। उस त्रिभुज का क्षेत्रफल (sq .cm में) ज्ञात कीजिए जो अंतः वृत्त में नहीं है। [SSC CHSL 13/03/2023 (2nd Shift)](a) 21.48(b) 30.64(c) 37.71(d) 24.64Correct Answer: (d) 24.64Solution:No explanation given in the book45. एक समचतुर्भुज के विकर्ण 8 cm और 13 cm हैं। उस समचतुर्भुज का क्षेत्रफल कितना है? [SSC CHSL 13/03/2023 (4th Shift)](a) 52 cm²(b) 96 cm²(c) 44 cm²(d) 84 cm²Correct Answer: (a) 52 cm²Solution:No explanation given in the book46. यदि एक गोले की त्रिज्या एक अर्धगोले की त्रिज्या से तीन गुनी है, तो उनके आयतनों का क्रमशः अनुपात क्या होगा? [SSC CHSL 14/03/2023 (1st Shift)](a) 27 : 1(b) 16 : 1(c) 54 : 1(d) 18 : 1Correct Answer: (c) 54 : 1Solution:No explanation given in the book47. पहले और दूसरे वेलन के आयतन का अनुपात 32 : 9 है और उनकी ऊँचाई का अनुपात 8 : 9 है। यदि दूसरे वेलन के आधार का क्षेत्रफल 616 cm² है तो पहले बेलन की त्रिज्या क्या होगी? [SSC CHSL 14/03/2023 (2nd Shift)](a) 24 cm(b) 20 cm(c) 28 cm(d) 36 cmCorrect Answer: (c) 28 cmSolution:No explanation given in the book48. एक आयत के परिमाप का आधा भाग 30 cm है। यदि आयत की लंबाई इसकी चौड़ाई से 6 cm अधिक है, तो आयत का क्षेत्रफल क्या है? [SSC CHSL 14/03/2023 (4th Shift)](a) 216 cm²(b) 250 cm²(c) 185 cm²(d) 195 cm²Correct Answer: (a) 216 cm²Solution:No explanation given in the book49. यदि त्रिभुज की तीन भुजाओं के गुणनफल का वर्ग 1024 units है और इसके परिवृत्त का क्षेत्रफल 16π है, तो दिए गए त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या है ? [SSC CHSL 15/03/2023 (1st Shift)](a) 2 sq . units(b) 3 sq . units(c) 2.5 sq . units(d) 4 sq . unitsCorrect Answer: (a) 2 sq . unitsSolution:No explanation given in the book50. एक आयताकार फर्श की चौड़ाई उसकी लंबाई की 3/5 है। यदि फर्श का क्षेत्रफल 60 मीटर² है, तो फर्श की लंबाई और चौड़ाई में माटर ह कितना अंतर है ? [SSC CHSL 15/03/2023 (2nd Shift)](d) 4 m(a) 6 m(b) 7.5 m(c) 5mCorrect Answer: (d) 4 mSolution:No explanation given in the bookSubmit Quiz« Previous12345