क्षेत्रमिति (Part-XII)Total Questions: 5041. एक समचतुर्भुज का बड़ा विकर्ण उसके छोटे विकर्ण का 150% है, और उसका क्षेत्रफल 432 cm² है। समचतुर्भुज की भुजा की लंबाई (सेमी में) ज्ञात कीजिए? [SSC MTS 14/07/2022 (Evening)](a) 8√13(b) 4√13(c) 6√13(d) 2√13Correct Answer: (c) 6√13Solution:No explanation given in the book42. एक समचतुर्भुज की प्रत्येक भुजा की लंबाई 10 सेमी है। यदि इसके एक विकर्ण की लंबाई 16 सेमी है, तो समचतुर्भुज का क्षेत्रफल क्या है? [SSC MTS 15/07/2022 (Evening)](a) 108 cm²(b) 112 cm²(c) 128 cm²(d) 96 cm²Correct Answer: (d) 96 cm²Solution:No explanation given in the book43. दो घन, प्रत्येक का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 150 cm² है, एक घनाभ बनाने के लिए आपस में जोड़े गए है। परिणामी घनाभ का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 18/07/2022 (Afternoon)](a) 225(b) 250(c) 275(d) 300Correct Answer: (b) 250Solution:No explanation given in the book44. एक वृत्त की परिधि एक समबाहु त्रिभुज की परिधि के बराबर है। यदि वृत्त की त्रिज्या 84 cm है, तो समबाहु त्रिभुज की प्रत्येक भुजा की लंबाई क्या होगी ? [ यदि π = 22/7 ] [SSC MTS 19/07/2022 (Afternoon)](a) 192 cm(b) 176 cm(c) 172 cm(d) 184 cmCorrect Answer: (b) 176 cmSolution:No explanation given in the book45. एक बेलन की ऊँचाई उसके आधार की त्रिज्या से 3 सेमी अधिक है। यदि ऊँचाई 10 सेमी है, तो इस बेलन का आयतन क्या है ? [ π = 22/7 ] [SSC MTS 20/07/2022 (Morning)](a) 1540 cm³(b) 1860 cm³(c) 2160 cm³(d) 1240 cm³Correct Answer: (a) 1540 cm³Solution:No explanation given in the book46. एक वृत्ताकार क्षेत्र की त्रिज्या क्या है जिसका क्षेत्रफल क्रमशः 8 मीटर, 9 मीटर और 12 मीटर त्रिज्या वाले तीन छोटे वृताकार क्षेत्रों के क्षेत्रफल के योग के बराबर है? [SSC MTS 20/07/2022 (Morning)](a) 20 m(b) 21 m(c) 29 m(d) 17 mCorrect Answer: (d) 17 mSolution:No explanation given in the book47. एक ठोस गोल शंकु को एक ठोस अर्धगोले पर रखकर एक खिलौना बनाया जाता है और शंकु और अर्धगोले के उभयनिष्ठ आधार की त्रिज्या 15 सेमी है, यदि खिलौने का आयतन 2850π सेमी³ है, तो उस खिलौने का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 20/07/2022 (Morning)](a) 815π сm²(b) 755π сm²(c) 705π сm²(d) 685π сm²Correct Answer: (c) 705π сm²Solution:No explanation given in the book48. एक बड़े ठोस घन को पिघलाया जाता है और 'N' छोटे ठोस गोले, प्रत्येक त्रिज्या 3 सेमी, और ' N + 2' छोटे ठोस घनाभ, प्रत्येक आयाम 4cm x 4cm x 6.5cm. सेमी में डाला जाता है। यदि बड़े ठोस घन की प्रत्येक भुजा की लंबाई 12 सेमी है, तो 'N' का मान ज्ञात कीजिए ? [प्रयोग कीजिये (pi = 22/7) [SSC MTS 20/07/2022 (Afternoon)](a) 8(b) 5(c) 7(d) 6Correct Answer: (c) 7Solution:No explanation given in the book49. एक समलंब की ऊंचाई 68 सेमी है और इसकी समानांतर भुजाओं का योग 75 सेमी है। यदि समलम्ब चतुर्भुज का क्षेत्रफल एक वर्ग के क्षेत्रफल का 6/17 गुना है, तो वर्ग के विकर्ण की लंबाई है: ( √2 = 1.41 ले ) [SSC MTS 21/07/2022 (Morning)](a) 127.39 cm(b) 183.49 cm(c) 119.85 cm(d) 102.39 cmCorrect Answer: (c) 119.85 cmSolution:No explanation given in the book50. एक बंद अर्धगोले का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसका व्यास 7 सेमी है। [π = 22/7] [SSC MTS 21/07/2022 (Evening)](a) 77 cm²(b) 154 cm²(c) 110 cm²(d) 115.5 cm²Correct Answer: (d) 115.5 cm²Solution:No explanation given in the bookSubmit Quiz« Previous12345