क्षेत्रमिति (Part-XV)Total Questions: 2411. एक त्रिभुज की तीन भुजाओं की लंबाइयों का अनुपात 3:4:5 है। तीन भुजाओं में, इस त्रिभुज की सबसे बड़ी भुजा और सबसे छोटी भुजा के बीच का अंतर 3.6 सेमी है। इस त्रिभुज का क्षेत्रफल है: [SSC CHSL 16/04/2021 (Evening)](a) 19.44(b) 32.4(c) 21.75(d) 15.64Correct Answer: (a) 19.44Solution:No explanation given in the book12. 28 सेमी व्यास वाले वृताकार पिज़्ज़ा के एक चौथाई पिज़्ज़ा को पूरे पिज़्ज़ा से निकाल दिया गया। बचे हुए पिज़्ज़ा का परिमाप (से.मी. में) क्या है? (π = 22/7) [SSC CHSL 04/08/2021 (Morning)](a) 88(b) 94(c) 80(d) 66Correct Answer: (b) 94Solution:No explanation given in the book13. 32 cm x 18 cm विमाओं वाली एक आयताकार शीट के चारो कोने से 3 cm भुजा वाले एक वर्ग कटा जाता है और बॉक्स बनाया जाता है। बॉक्स का आयतन (cm³) ज्ञात करे [SSC CHSL 05/08/2021 (Afternoon)](a) 946(b) 936(c) 1305(d) 1300Correct Answer: (b) 936Solution:No explanation given in the book14. उस सीसे के घन से 7 सेमी व्यास की कितनी गोलाकार गोलियां बनाई जा सकती हैं, जिसकी कोर का माप 77 सेमी है? [SSC CHSL 05/08/2021 (Evening)](a) 1452(b) 4521(c) 2451(d) 2541Correct Answer: (d) 2541Solution:No explanation given in the book15. एक त्रिभुज का आधार, एक वर्ग के परिमाप के बराबर है जिसका विकर्ण 7√2 सेमी है और इसकी ऊंचाई एक वर्ग की भुजा के बराबर है जिसका क्षेत्रफल 169 सेमी² है। त्रिभुज का क्षेत्रफल (सेमी में) है। [SSC CHSL 06/08/2021 (Afternoon)](a) 182(b) 175(c) 156(d) 130Correct Answer: (a) 182Solution:No explanation given in the book16. एक आयत का परिमाप 86 सेमी है। इसके क्षेत्रफल और चौड़ाई की माप क्रमशः 9:1 के अनुपात में है। आयत की चौड़ाई है: [SSC CHSL 11/08/2021 (Evening)](a) 32 cm(b) 34 cm(c) 36 cm(d) 30 cmCorrect Answer: (b) 34 cmSolution:No explanation given in the book17. एक घन के विकर्ण का वर्ग 2175 सेमी² है। घन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल (cm² में) कितना होगा? [SSC CHSL 12/08/2021 (Afternoon)](a) 4305(b) 4272(c) 4530(d) 4350Correct Answer: (d) 4350Solution:No explanation given in the book18. एक त्रिभुज की भुजाएँ 24 सेमी, 26 सेमी और 10 सेमी हैं। इसके प्रत्येक शीर्ष पर त्रिज्या 4.2 सेमी के वृत्त खींचे गए हैं। वृत्त के खंडो द्वारा कवर किए गए हिस्से को छोड़कर, त्रिभुज का क्षेत्रफल (cm²) ज्ञात करे । [SSC CPO 23/11/2020 (Morning)](a) 27.72(b) 120(c) 105.86(d) 92.28Correct Answer: (d) 92.28Solution:No explanation given in the book19. 5 सेमी, 13 सेमी, 31 सेमी आयाम वाले घनाभ और 9 सेमी ठोस धातु घन को पिघलाया जाता है और एक ही घन में पुनर्गठित किया जाता है। नए घन का कुल क्षेत्रफल (cm² में) क्या है ? [SSC CPO 23/11/2020 (Evening)](a) 2744(b) 1362(c) 865(d) 1176Correct Answer: (d) 1176Solution:No explanation given in the book20. एक आयताकार लॉन जिसकी लंबाई उसकी चौड़ाई से दोगुनी है, उसके भुजाओ पर चार अर्थ-वृत्ताकार हिस्से बनाकर इसे बढ़ाया जाता है। यदि आयताकार लॉन की छोटी भुजा 12 मीटर है तो पूरे लॉन को 100 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से समतल करने में कुल लागत (रु में) क्या है? (मानिए π = 3.14) [SSC CPO 23/11/2020 (Evening)](a) 85,320(b) 86,540(c) 78,650(d) 97,625Correct Answer: (a) 85,320Solution:No explanation given in the bookSubmit Quiz« Previous123Next »