खेल जगत (सम-सामयिक) (Part-II)Total Questions: 6461. जहांगीर खां कहां से संबंधित हैं? [M.P. P.C.S. (Pre) 1991](a) जर्मनी(b) इराक(c) पाकिस्तान(d) अफगानिस्तानCorrect Answer: (c) पाकिस्तानSolution:जहांगीर खां पाकिस्तान के पूर्व स्क्वैश खिलाड़ी हैं।62. होल्कर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2014](a) बैडमिंटन(b) ब्रिज(c) क्रिकेट(d) कबड्डीCorrect Answer: (b) ब्रिजSolution:होल्कर ट्रॉफी का संबंध ब्रिज खेल से है, इससे संबंधित कुछ अन्य ट्रॉफियां हैं-बसालत झा ट्रॉफी, रूड्या गोल्ड कप, सिंघानिया ट्रॉफी।63. मुस्कान किरार का संबंध किस खेल से है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019](a) नौकायन(b) पाल-नौकायन(c) तीरंदाजी(d) एथलेटिक्सCorrect Answer: (c) तीरंदाजीSolution:जबलपुर की मुस्कान किरार भारतीय तीरंदाज हैं। उन्होंने मार्च, 2018 में बैंकॉक में आयोजित तीरंदाजी एशिया कप, स्टेज-1 प्रतियोगिता में महिला कंपाउंड वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।64. बोनस लाइन निम्न खेल में अंकित होती है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2014](a) रग्बी(b) खो-खो(c) कबड्डी(d) जूडोCorrect Answer: (c) कबड्डीSolution:बोनस लाइन कबड्डी के खेल में अंकित की जाती है। कबड्डी मैदान की लंबाई पुरुषों के लिए 13 10 मीटर होती है, जबकि महिलाओं हेतु यह माप 12 × 8 मीटर निर्धारित है। इसमें मुख्य रूप से तीन लाइनों का प्रावधान होता है-(1) मिड लाइन (मध्य रेखा) यह खेल मैदान को दो बराबर हिस्सों में विभाजित करती है।(2) बक लाइन यह रेखा पुरुषों हेतु 3.75 मीटर दूरी पर मध्य रेखा के समांतर खींची जाती है।(3) बोनस लाइन-यह रेखा बक से 1 मीटर की दूरी पर सीमा रेखा की ओर खींची जाती है।Submit Quiz« Previous1234567