Correct Answer: (a) 8%
Note: प्रश्नकाल में विकल्प (a) सही उत्तर था। रोजगार एवं बेरोजगारी सर्वेक्षण वर्ष 2011-12 (68वां दौर) के अनुसार, भारत में चालू दैनिक स्थिति (CDS) के आधार पर शहरी तथा ग्रामीण बेरोजगारी की दरें; क्रमशः 5.5% एवं 5.9% थी। CDS के आधार पर अखिल भारतीय स्तर पर बेरोजगारी दर 5.6% रही। अद्यतन जारी आवधिक श्रमबल सर्वेक्षण (PLFS) रिपोर्ट (जुलाई, 2022-जून, 2023) के अनुसार, सामान्य स्थिति के आधार पर वर्ष 2022-23 में बेरोजगारी दर 3.2 प्रतिशत है।