Correct Answer: (d) अभिज्ञानशाकुंतलम्
Solution:काव्य रचनाओं में कालिदास का नाम भारतीय साहित्य के इतिहास में सर्वोपरि है। 'मेघदूतम्', 'रघुवंशम्' और 'कुमारसंभवम् उनकी उत्कृष्ट काव्य रचनाएं हैं तथा" अभिज्ञानशाकुंतलम् जैसे नाटक विश्व की सर्वोत्तम साहित्यिक कृतियों में शामिल किए जाते हैं। मालविकाग्निमित्रम्, अभिज्ञानशाकुंतलम और विक्रमोर्वशीयम इनके तीन प्रसिद्ध नाटक हैं।