घाटियांTotal Questions: 71. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2005]मौन घाटी (साइलेंट वैली) राष्ट्रीय वन नल्लामलाई श्रेणी में है।मौन घाटी (साइलेंट वैली) राष्ट्रीय वन के निकट पथरक्कडावु जलविद्युत परियोजना बनाने का प्रस्ताव है।कुन्ती नदी मौन घाटी (साइलेंट वैली) के वर्षा-प्रचुर वनों से उद्भूत होती है। उपर्युक्त कथनों से कौन-सा/से सही है/हैं?(a) 1 और 3(b) केवल 2(c) 2 और 3(d) 1, 2 और 3Correct Answer: (c) 2 और 3Solution:शांत घाटी या मौन घाटी (Silent Valley) राष्ट्रीय वन केरल के पलक्कड़ में स्थित है। यह पश्चिमी घाट की नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित है न कि नल्लामलाई पहाड़ियों/श्रेणी पर। इसलिए कथन-1 गलत है। केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (KSEB) द्वारा मौन घाटी राष्ट्रीय पार्क के दक्षिणी सीमा से लगभग 500 मीटर की दूरी पर कुन्ती नदी (Kunthi River) पर 'पथरक्कडावु जलविद्युत परियोजना' के निर्माण का प्रस्ताव किया गया है।अतः कथन-2 सत्य है। कुन्ती नदी, भरतपुझा नदी की उपसहायक नदी है, जो मौन घाटी के वर्षा-प्रचुर वनों से उद्गमित होती है। अतः कथन-3 सत्य है। इस प्रकार सही उत्तर विकल्प (c) होगा।2. भारत में 'गांत घाटी' किस राज्य में स्थित है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2019](a) तमिलनाडु(b) केरल(c) कर्नाटक(d) असमCorrect Answer: (b) केरलSolution:शांत घाटी या मौन घाटी (Silent Valley) राष्ट्रीय वन केरल के पलक्कड़ में स्थित है। यह पश्चिमी घाट की नीलगिरि पहाड़ियों में स्थित है न कि नल्लामलाई पहाड़ियों/श्रेणी पर। इसलिए कथन-1 गलत है।केरल स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (KSEB) द्वारा मौन घाटी राष्ट्रीय पार्क के दक्षिणी सीमा से लगभग 500 मीटर की दूरी पर कुन्ती नदी (Kunthi River) पर 'पथरक्कडावु जलविद्युत परियोजना' के निर्माण का प्रस्ताव किया गया है। अतः कथन-2 सत्य है। कुन्ती नदी, भरतपुझा नदी की उपसहायक नदी है, जो मौन घाटी के वर्षा-प्रचुर वनों से उद्गमित होती है।3. निम्न में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011](i) गलवान नदी का नाम गुलाम रसूल के नाम पर पड़ा। (ii) गुलाम रसूल गलवान एक लद्दाखी खोजकर्ता थे। (iii) उन्होंने 'सर्वेन्ट्स ऑफ साहिब्स' नामक एक अंग्रेजी पुस्तक लिखी।(a) (i), (ii) और (iii)(b) (i) और (ii)(c) (i) और (iii)(d) केवल (i)Correct Answer: (a) (i), (ii) और (iii)Solution:गलवान नदी गलवान घाटी के निर्माण का मुख्य स्रोत है। घाटी का नाम गुलाम रसूल गलवान के नाम पर रखा गया है। वे एक लद्दाखी खोजकर्ता थे। उन्होंने अंग्रेजी में 'सर्वेन्ट्स ऑफ साहिब्स' नामक एक पुस्तक लिखी।4. निम्नलिखित में से किसे 'मोलेसिस बेसिन' भी कहा जाता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2013](a) मणिपुर(b) त्रिपुरा(c) मिजोरम(d) नगालैंडCorrect Answer: (c) मिजोरमSolution:मिजोरम को 'मोलेसिस बेसिन' भी कहा जाता है। यह नरम असंगठित निक्षेपों से बना है5. कुल्लू घाटी जिन पर्वत श्रेणी के बीच अवस्थित है, वे हैं- [U.P.P.C.S. (Pre) 1999 U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002](a) धौलाधार तथा पीर पंजाल(b) रणज्योति तथा नागटिब्बा(c) लद्दाख तथा पीर पंजाल(d) मध्य हिमालय तथा शिवालिकCorrect Answer: (a) धौलाधार तथा पीर पंजालSolution:कुल्लू घाटी (Kullu Valley) हिमाचल प्रदेश में धौलाधार और पीर पंजाल श्रेणियों के मध्य अवस्थित है।6. नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2016](a) हिमाचल प्रदेश(b) सिक्किम(c) जम्मू एवं कश्मीर(d) उत्तराखंडCorrect Answer: (d) उत्तराखंडSolution:नेलांग घाटी भारत के उत्तराखंड राज्य (उत्तरकाशी जिला स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क में) में स्थित है।7. सूची-I (घाटी) को सूची-II (राज्य) के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 2006]सूची-I (घाटी)सूची-II (राज्य)A. मर्खा घाटी1. सिक्किमB. जुकू घाटी2. हिमाचल प्रदेशC. सांगला घाटी3. जम्मू और कश्मीरD. यूथांग/युमथांग घाटी4. नगालैंड ABCD(a)2431(b)3124(c)2134(d)3421 (a)(b)(c)(d)Correct Answer: (d)Solution:मर्खा घाटी (Markha Valley) लद्दाख (प्रश्नकाल में जम्मू और कश्मीर) की प्रसिद्ध घाटी है। 31 अक्टूबर, 2019 से मर्खा घाटी केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में है। जुकू घाटी (Dzukou Valley) भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड एवं मणिपुर में जफू पर्वत (Japfu Range) के पीछे स्थित है।सांगला घाटी (Sangla Valley) किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) में स्थित है। यह चारों ओर से पर्वतीय चोटियों घिरी हुई हैं और इस घाटी से होकर बस्पा नदी (Baspa River) प्रवाहित होती है। यूथांग/युमथांग घाटी (Yumthang Valley) गंगटोक (सिक्किम की राजधानी) से लगभग 148 किमी. की दूरी पर स्थित है। अभीष्ट सुमेल विकल्प (d) में प्रस्तुत है।Submit Quiz