Correct Answer: (a) डाउन्स-उष्णकटिबंधीय घास का मैदान
Note: उष्णकटिबंधीय घास के मैदान का विस्तार भूमध्यरेखीय सदाबहार वनों तथा गर्म मरुस्थल क्षेत्रों के मध्य पाया जाता है। इसके उदाहरण हैं-लानोज, कैम्पास (कैम्पोस) एवं सवाना। सेल्वा, उष्णकटिबंधीय सदाबहार वर्षा वन अमेजन बेसिन में पाए जाते हैं। शीतोष्ण कटिबंधीय घास के मैदान का विस्तार शीतोष्ण कटिबंधीय जलवायु वाले क्षेत्रों में होता है। इसके प्रमुख उदाहरण हैं-प्रेयरीज, पम्पास, वेल्ड, स्टेपीज एवं डाउन्स। अतः विकल्प (a) का युग्म सुमेलित नहीं है, जबकि अन्य प्रश्नगत युग्म सुमेलित हैं।