Correct Answer: (a) अफ्रीका में
Note: सवाना घास मैदान मुख्यतः पूर्वी अफ्रीका में फैले हैं। इसके अतिरिक्त ओरिनिको बेसिन (वेनेजुएला एवं कोलंबिया), ब्राजील, बेलीज एवं होण्डुरास के अतिरिक्त भारत के दक्षिणी भागों में भी सवाना प्रकार के घास के मैदान ये पाए जाते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (a) है।