Correct Answer: (a) A-2, B-1, C-4, D-3
Solution:चंद्रमा पृथ्वी का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह है। यूरेनस अर्थात अरुण एक ग्रह (Planet) है, जो सूर्य से दूरी के अनुसार 7वां है। मैरिनर-9 मंगल ग्रह पर अन्वेषण के लिए 30 मई, 1971 को NASA द्वारा छोड़ा गया यान था। हेली (Halley) पुच्छलतारा (Comet) है, जो वर्ष 1835, 1910 और 1986 में पृथ्वी से दिखाई दिया।