Correct Answer: (c) मिसीसिपी मैदान
Solution:टॉरनेडो प्रभावित बृहत मैदानी भाग 'टॉरनेडो एली' (Tornado Alley) के नाम से प्रसिद्ध है। इस टॉरनेडो एली में मुख्यतः मिसीसिपी-मिसौरी घाटी के टेक्सास, ओक्लाहामा, कन्सास और नेब्रास्का राज्य सम्मिलित हैं। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।