चुनाव आयोग

Total Questions: 6

1. भारतीय संविधान का अनुच्छेद ....... चुनाव आयोग में निहित निर्वाचनों के अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण का प्रावधान करता है। [MTS (T-I) 13 जून, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) 324
Note:

संविधान का भाग 15 'निर्वाचन' से संबंधित है। अनुच्छेद 324 यह उपबंध करता है कि निर्वाचनों का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण निर्वाचन आयोग में निहित होगा। अनुच्छेद 324(2) के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य आयुक्तों की नियुक्ति, संसदीय विधि के अधीन रहते हुए राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी।

2. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की विधानसभा के आम चुनाव पहली बार कब हुए थे ? [Phase-XI 27 जून, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) 1993 में
Note:

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की विधानसभा के आम चुनाव पहली बार वर्ष 1993 में हुए थे।

3. भारत का चुनाव आयोग 1989 में एक तीन सदस्यीय निकाय बन गया, इसे फिर से वर्ष ....... में एकल सदस्यीय निकाय बनाया गया। [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 1 दिसंबर, 2023 (III-पाली), Phase-XI 28 जून, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (b) 1990
Note:

भारत के निर्वाचन आयोग में मूलतः एक मुख्य निर्वाचन आयुक्त ही होता था। 16 अक्टूबर, 1989 को सर्वप्रथम निर्वाचन आयोग में दो अतिरिक्त निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की गई, परंतु 1 जनवरी, 1990 तक ही वे पद पर रहे। 1 अक्टूबर, 1993 को पुनः दो अतिरिक्त निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति की गई और तब से यह आयोग तीन सदस्यीय है।

4. भारत के चुनाव आयोग की स्थापना निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई थी? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 3 दिसंबर, 2023 (I-पाली), Phase-XI 28 जून, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) 1950
Note:

संविधान के भाग 15 के तहत अनुच्छेद 324 से 329 तक निर्वाचन से संबंधित प्रावधान उल्लिखित हैं। अनुच्छेद 324 के तहत एक निर्वाचन आयोग की व्यवस्था की गई है। चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को संविधान के अनुसार की गई थी।

5. निम्नलिखित में से कौन, भारत के चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करते हैं? [C.P.O.S.I. (T-I) 09 नवंबर, 2022 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) राष्ट्रपति
Note:

संविधान का भाग 15 'निर्वाचन' से संबंधित है। अनुच्छेद 324 यह उपबंध करता है कि निर्वाचनों का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण निर्वाचन आयोग में निहित होगा। अनुच्छेद 324(2) के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा अन्य आयुक्तों की नियुक्ति, संसदीय विधि के अधीन रहते हुए राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी।

6. भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त निम्नलिखित में से कौन थे? [CGL (T-I) 20 जुलाई, 2023 (I-पाली), CGL (T-I) 19 मार्च, 2020 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) सुकुमार सेन
Note:

भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन थे, जिनका कार्यकाल 21 मार्च, 1950 से 19 दिसंबर, 1958 तक था। वर्तमान में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार हैं। इन्हें 15 मई, 2022 को भारत का 25वां मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324(2) के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त तथा अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति संसद द्वारा बनाई गई विधि के अधीन राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।