आर्थिक परिदृश्य (छत्तीसगढ़)

Total Questions: 28

1. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और सही उत्तर चुनिएः [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2021]

(ⅰ) छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 37,46 लाख कृषक परिवार हैं।

(ii) छत्तीसगढ़ राज्य के GSDP में सर्वाधिक योगदान कृषि क्षेत्र का है।

(ii) छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि को प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत रखा गया है।

कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

Correct Answer: (c) केवल (i) एवं (iii)
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (c) सही उत्तर था। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी उत्तर कुंजी में विकल्प (b) को सही उत्तर माना गया था। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 (A) में स्थिर कीमतों पर छत्तीसगढ़ के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र की भागीदारी 15.32 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र की भागीदारी 53.50 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र की भागीदारी 31.19 प्रतिशत अनुमानित है। छत्तीसगढ़ में 40.10 लाख कृषक परिवार हैं जिसमें लगभग 82 प्रतिशत लघु एवं सीमांत श्रेणी के किसान हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि को प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत रखा गया है।

2. वर्ष 2014-15 से 2017-18 की अवधि में इस राज्य के कुल कर-राजस्व में स्वयं के कर-राजस्व का प्रतिशत किस वर्ष सबसे कम रहा है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) 2016-17
Solution:छत्तीसगढ़ में कुल कर-राजस्व में स्वयं के कर का प्रतिशत वर्ष 2014-15 में 65.26, वर्ष 2015-16 में 52.07, वर्ष 2016-17 में 50.18 तथा वर्ष 2017-18 में (पुनरीक्षित अनुमान) 53.45 रहा। अतः स्पष्ट है कि 2014-15 से 2017-18 की अवधि में राज्य के कुल राजस्व में स्वयं के कर-राजस्व का प्रतिशत वर्ष 2016-17 में सबसे कम रहा है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर अपनी संशोधित उत्तर-कुंजी में विकल्प (b) वर्ष 2015-16 माना है, जो कि गलत है। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार, कुल कर राजस्व में स्वयं के कर राजस्व का प्रतिशत वर्ष 2022-23, 2022-23 (पु. अनु.) तथा 2023-24 (ब. अनु.) में क्रमशः 48.66, 50.34 तथा 52.20 प्रतिशत रहा।

3. छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र में औसत वृद्धि दर स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2012-13 से 2021-22 के मध्य रही [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (b) 5:09 प्रतिशत
Solution:छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2021-22 के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र में औसत वृद्धि दर स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2012-13 से वर्ष 2021-22 के मध्य 5.09 प्रतिशत रही।

4. बारहवीं पंचवर्षीय योजना में छत्तीसगढ़ के लिए उद्योग का औसत वार्षिक वृद्धि दर स्थिर कीमतों पर क्या लक्ष्य निर्धारित किया गया था? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2017]

Correct Answer: (d) 7.5 प्रतिशत
Solution:बारहवीं पंचवर्षीय योजना में छत्तीसगढ़ के लिए उद्योग का औसत वार्षिक वृद्धि दर स्थिर कीमतों पर 7.5 प्रतिशत निर्धारित किया गया था। वर्ष 2016-17 में औसत वृद्धि 8.3 प्रतिशत रही, जो लक्ष्य से अधिक रही। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, वर्ष 2023-24 (A) में उद्योग क्षेत्र की वृद्धि दर 7.13 प्रतिशत अनुमानित है।

5. छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में बारहवें पंचवर्षीय योजना में स्थिर मूल्यों पर औसत वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर क्या अनुमानित की गई है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2017]

Correct Answer: (b) 7.23 प्रतिशत
Solution:छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2016-17 के अनुसार, राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में बारहवें पंचवर्षीय योजना में स्थिर मूल्यों पर औसत वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर 7.23 प्रतिशत अनुमानित की गई थी, जबकि छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार, वर्ष 2022-23 (Q) एवं 2023-24 (A) में वृद्धि दर क्रमशः 7.67 तथा 6.56 प्रतिशत दर्ज की गई।

6. छत्तीसगढ़ राज्य ने सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2012-13 से 2015-16 के 4 वर्षों की अवधि में औसतन वार्षिक आर्थिक वृद्धि दर प्राप्त की है- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (c) 6.35 प्रतिशत
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (c) सही उत्तर था। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, वर्ष 2012-13 से 2022-23 तक में सकल राज्य घरेलू उत्पाद की औसत वृद्धि दर 5.73 प्रतिशत रही। जबकि बजट अनुमान 2024-25 में स्थिर मूल्यों पर वर्ष 2023-24 (A) के लिए यह 6.56 प्रतिशत दर्ज है।

7. छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में स्थिर कीमतों पर वर्ष 2011-12 से 2016-17 की अवधि में सेवा क्षेत्र के योगदान की प्रवृत्ति क्या है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2017]

Correct Answer: (d) उतार-चढ़ाव से युक्त
Solution:प्रश्नकाल तथा आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार भी विकल्प (d) सही उत्तर है। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार, वर्ष 2018-19 से 2023-24 (A) के मध्य राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का योगदान इस प्रकार है- 2018-19 (32%), 2019-20 (33.67%), 2020-21 (31.75%), 2021-22 (P) 31.18%, 2022-23 (Q) 31.43% तथा 2023-24 (A) 31.19%|

8. छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2020-2021 में छत्तीसगढ़ का सकल घरेलू उत्पाद अनुमानित है - [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2021]

नीचे दी गई जानकारी के आधार पर एक सारणी (टेबल) बनाई गई है:

क्षेत्रवृद्धि दर
कृषि0.75%
सेवा4.61%
उद्योग-5.28%

सुमेलित कीजिए-

(A)(B)(C)
(a)(i)(ii)(iii)
(b)(i)(iii)(ii)
(c)(ii)(iii)(i)
(d)(iii)(ii)(i)

 

Correct Answer: (c)
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (c) सही उत्तर था। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार स्थिर (2011-12) कीमतों पर वर्ष 2023-24 (A) में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र में 3.23 प्रतिशत, उद्योग के क्षेत्र 7.13 प्रतिशत और सेवा क्षेत्र में 5.02 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान है।

9. छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में वर्ष 2021-22 में स्थिर मूल्यों पर कृषि, उद्योग और सेवा क्षेत्र का क्रमशः योगदान रहा- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (b) 16.73%, 50.61%, 32.66%
Solution:छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2021-22 के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सकल राज्य घरेलू उत्पाद में वर्ष 2021-22 में स्थिर मूल्यों पर कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र की भागीदारी 16.73 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र की भागीदारी 50.61 प्रतिशत तथा सेवा क्षेत्र की भागीदारी 32.66 प्रतिशत है। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार, छत्तीसगढ़ सकल राज्य घरेलू उत्पाद में वर्ष एवं संबद्ध क्षेत्र की 2023-24 में कृषि भागीदारी 15.32 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र में भागीदारी 53.50 प्रतिशत तथा सेवा क्षेत्र में भागीदारी 31.19 प्रतिशत अनुमानित है।

10. छत्तीसगढ़ के किस जिले में "मानव विकास सूचकांक" सर्वाधिक है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2017]

Correct Answer: (a) कोरबा
Solution:छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मानव विकास सूचकांक (0.625) के साथ कोरबा प्रथम स्थान पर है। इस मामले में दुर्ग (सूचकांक 0.578) द्वितीय, महासमुंद (सूचकांक 0.577) तृतीय तथा रायपुर (सूचकांक 0.534) चतुर्थ है। सबसे कम सूचकांक (0.264) के साथ बस्तर अंतिम स्थान (16वें) पर है।