आर्थिक परिदृश्य (छत्तीसगढ़)

Total Questions: 28

11. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रति व्यक्ति आय वर्ष 2011-12 के स्थिर कीमतों पर वर्ष 2016-17 के लिए क्या अनुमानित की गई है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2017]

Correct Answer: (a) 91,772 रुपये
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (a) सही उत्तर था। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार, वर्ष 2023-24 (A) में प्रति व्यक्ति आय (प्रचलित कीमतों) बाजार मूल्य पर 147361 रुपये आकलित है, जबकि वर्ष 2022-23 (Q) में यह 137329 रुपये आकलित है।

12. वर्ष 2017-18 में इस राज्य के लिए स्थिर कीमत पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद की क्या वृद्धि दर अनुमानित की गई है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) 6.65 प्रतिशत
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (c) सही उत्तर था। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार, वर्ष 2022-23 (त्वरित अनु.) एवं 2023-24 (अग्रिम अनु.) में स्थिर भावों पर सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर क्रमश: 7.67 प्रतिशत एवं 6.56 प्रतिशत अनुमानित है।

13. छत्तीसगढ़ के बजट 2022 के अनुसार, वर्ष 2021-22 के लिए छत्तीसगढ़ के जी.एस.डी.पी. के क्षेत्रवार घटक (प्रचलित भाव निम्नलिखित है (सुमेलित कीजिए) - [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

सूची 1सूची 2
(A) कृषि(i) 40%
(B) उत्पादन कर एवं सब्सिडी का अंतर(ii) 7%
(C) सेवा(iii) 20%
(D) उद्योग(iv) 33%

कूट:

(A)(B)(C)(D)
(a)(i)(ii)(iii)(iv)
(b)(iii)(ii)(iv)(i)
(c)(iv)(ii)(i)(iii)
(d)(iv)(ii)(iii)(i)

 

 

Correct Answer: (b)
Solution:छत्तीसगढ़ के बजट 2022 के अनुसार, वर्ष 2021-22 के लिए छत्तीसगढ़ के जी.एस.डी.पी. के क्षेत्रवार घटक (प्रचलित भाव) इस प्रकार हैं-

14. वर्ष 2012-13 से 2017-18 की अवधि में छत्तीसगढ़ राज्य के औद्योगिक आर्थिक वृद्धि दर को बढ़ाने में किस क्षेत्र की प्रमुख भूमिका है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) विद्युत, गैस एवं जलापूर्ति
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (c) सही उत्तर था। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार, वर्ष 2022-23 (त्वरित अनु.) एवं 2023-24 (अग्रिम अनु.) में स्थिर भावों पर विकल्पगत क्षेत्रों की वृद्धि दर क्रमशः इस प्रकार हैं- विनिर्माण (4.35% एवं 5.11%), विद्युत, गैस एवं जलापूर्ति (9.62% एवं 8.11%), निर्माण (9.15% एवं 9.89%) तथा खनन एवं उत्खनन (11.40% एवं 7.35%)।

15. छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 में स्थिर मूल्यों पर छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में वृद्धि दर सर्वाधिक रही? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (b) निर्माण
Solution:छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (अ) में स्थिर मूल्यों पर दिए गए विकल्पों में सर्वाधिक वृद्धि दर निर्माण क्षेत्र में (20.94) रही। खनन एवं उत्खनन (17.23) विनिर्माण (15.21) तथा अन्य सेवाओं में 14.93 वृद्धि रही।

16. छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 में स्थिर मूल्यों पर छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में वृद्धि दर सबसे कम रही? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (c) भंडारण
Solution:छत्तीसगढ़ के आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 के अनुसार, वर्ष 2021-22 (अ) में स्थिर मूल्यों पर दिए गए विकल्पों में भंडारण में सबसे कम वृद्धि दर (1.33) रही। पशुपालन में 2.27, वनोपज एवं लट्टे बनाना में 1.57 तथा मछली उद्योग में 7.68 वृद्धि दर रही।

17. छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2015-16 में स्थिर मूल्यों पर पशुधन का योगदान क्या है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) 1.33 प्रतिशत
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (d) सही उत्तर था। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार, वर्ष 2023-24 (अग्रिम अनु) तथा 2022-23 (त्व. अनु.) में राज्य सकल घरेलू उत्पाद में पशुपालन क्षेत्र का योगदान स्थिर भावों पर क्रमशः 1.62 प्रतिशत तथा 1.62 प्रतिशत अनुमानित है।

18. छत्तीसगढ़ के बजट अनुमान 2021-22 के अनुसार, कुल राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का योगदान वित्तीय वर्ष 2021-22 में है- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (a) 61.05 प्रतिशत
Solution:वित्तीय वर्ष 2021-22 में कर राजस्व में राज्य के स्वयं के करों का अंश 53.17 प्रतिशत अनुमानित है एवं कुल राजस्व प्राप्तियों में इसका योगदान 61.05 प्रतिशत अनुमानित है।

19. छत्तीसगढ़ के कुल राजस्व प्राप्तियों में वर्ष 2015-16 में कर-राजस्व का योगदान क्या अनुमानित किया गया है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जारी आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का योगदान 62.63 प्रतिशत अनुमानित है। छत्तीसगढ़ बजट अनुमान, 2024-25 के अनुसार, बजट अनुमान, 2024-25 में कुल राजस्व प्राप्तियों में कर-राजस्व का योगदान 74.24 प्रतिशत है, जबकि वर्ष 2023-24 (सं. अनु.) हेतु यह 72.16 प्रतिशत अनुमानित है। बजट अनुमान 2023-24 के लिए यह 68.68 प्रतिशत दर्ज है।

20. छत्तीसगढ़ राज्य के वर्ष 2016-17 के बजट में राज्य के कुल कर-राजस्व में प्रत्यक्ष कर का हिस्सा क्या है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2017]

Correct Answer: (c) 31.44 प्रतिशत
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (c) सही उत्तर था। बजट अनुमान 2023-24 में कर राजस्व 72800.73 करोड़ रुपये है, जिसमें से 25675.67 करोड़ रुपये (35.27 प्रतिशत) प्रत्यक्ष कर है।