Correct Answer: (c) विद्युत, गैस एवं जलापूर्ति
Solution:प्रश्नकाल में विकल्प (c) सही उत्तर था। छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2023-24 के अनुसार, वर्ष 2022-23 (त्वरित अनु.) एवं 2023-24 (अग्रिम अनु.) में स्थिर भावों पर विकल्पगत क्षेत्रों की वृद्धि दर क्रमशः इस प्रकार हैं- विनिर्माण (4.35% एवं 5.11%), विद्युत, गैस एवं जलापूर्ति (9.62% एवं 8.11%), निर्माण (9.15% एवं 9.89%) तथा खनन एवं उत्खनन (11.40% एवं 7.35%)।