ऐतिहासिक परिदृश्य (छत्तीसगढ़)

Total Questions: 50

31. 21 जनवरी, 1922 को सिहावा-नगरी में कौन-सा सत्याग्रह किया गया था? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2015]

Correct Answer: (d) जंगल सत्याग्रह
Solution:21 जनवरी, 1922 को सिहावा के जंगल क्षेत्र में श्यामलाल सोम के नेतृत्व में जंगल सत्याग्रह प्रारंभ किया गया था। इस सत्याग्रह के प्रमुख कारण थे-1. आदिवासियों से जंगल विभाग के अधिकारियों द्वारा बेगार लिया जाना और 2. चरी निस्तरी के परंपरागत अधिकारों से आदिवासियों को वंचित किया जाना। महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन के आह्वान के परिणामस्वरूप यह आंदोलन आरंभ किया गया था, जिसमें जंगल के कानून को भंग किया गया।

32. 'झंडा सत्याग्रह' बिलासपुर में कब प्रारंभ हुआ? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2020]

Correct Answer: (d) 31 मार्च, 1923
Solution:

जबलपुर के टाउन हॉल में मार्च, 1923 में तिरंगा फहराया गया, परंतु अंग्रेज डिप्टी कमिश्नर ने झंडा उतरवा कर कुचलवा दिया। विरोधस्वरूप कांग्रेसियों ने झंडा सत्याग्रह की शुरुआत की। 11 मार्च, 1923 को मध्य प्रांत के जबलपुर एवं 31 मार्च, 1923 को 'झंडा सत्याग्रह' के द्वितीय चरण में बिलासपुर में पं. सुंदरलाल शर्मा, सुभद्रा कुमारी चौहान तथा नाथूराम मोदी आदि नेताओं ने रैली निकाली। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

33. 1920 में महात्मा गांधी के साथ निम्नलिखित में से किस मुस्लिम नेता का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (b) मौलाना शौकत अली
Solution:पं. सुंदरलाल शर्मा कंडेल सत्याग्रह का नेतृत्व करने के लिए गांधीजी को आमंत्रण देने के लिए कलकत्ता गए। गांधीजी ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया। 20 दिसंबर, 1920 को महात्मा गांधी रायपुर में पं. शर्मा के साथ रेलवे स्टेशन पर उतरे। इनके साथ खिलाफत आंदोलन के नेता मौलाना शौकत अली भी थे।

34. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन महात्मा गांधी की प्रथम छत्तीसगढ़ यात्रा के संबंध में सत्य है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019]

Correct Answer: (b) उनकी छत्तीसगढ़ यात्रा का उद्देश्य असहयोग आंदोलन के लिए लोगों का समर्थन प्राप्त करना था।
Solution:वर्ष 1920 में सिंचाई में लगे कर के विरोध में धमतरी जिले के तहसील कुरूद में कंडेल गांव में नहर सत्याग्रह किया गया, जिसमें भाग लेने के लिए महात्मा गांधी प्रथम बार 20 दिसंबर, 1920 को छत्तीसगढ़ आए। यह पहला सफल सत्याग्रह था, जिसमें प्रमुख नेता पं. सुंदरलाल शर्मा, नारायण राव मेघावले व छोटे लाल श्रीवास्तव थे। महात्मा गांधी की इस छत्तीसगढ़ यात्रा का उद्देश्य असहयोग आंदोलन के लिए लोगों का समर्थन प्राप्त करना था। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपनी प्रारंभिक उत्तर-कुंजी में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (c) दिया था, किंतु संशोधित उत्तर-कुंजी में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) माना है।

35. छत्तीसगढ़ की डौंडीलोहारा जमींदारी में 1937 में दीवान के विरुद्ध किसानों का आंदोलन हुआ, जिसमें निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में किसानों ने सत्याग्रह किया? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019]

Correct Answer: (b) सरयू प्रसाद अग्रवाल
Solution:वर्ष 1937 में छत्तीसगढ़ में डौंडीलोहारा के जमींदार मनीराम पांडेय का बड़ा आतंक था। 28 अगस्त, 1937 को जमींदार के समक्ष किसानों ने मांलीखेड़ी के बाजार में आमसभा का आयोजन करके शिकायतें कीं, परंतु जमींदार ने किसी की भी नहीं सुनी। उस समय नरसिंह प्रसाद अग्रवाल, जो एक बड़े गांधीवादी नेता थे, के नेतृत्व में किसानों ने आंदोलन प्रारंभ किया। यह आंदोलन अंबागढ़ चौकी, पानबरस आदि अन्य जमींदारियों में फैल गया, जिसमें नरसिंह प्रसाद अग्रवाल के भाई सरयू प्रसाद अग्रवाल, वासुदेव देशमुख और पं. रत्नाकर झा सहित कई लोगों ने सहयोग प्रदान किया। डौंडीलोहारा में सरयू प्रसाद अग्रवाल ने सत्याग्रह का नेतृत्व किया।

36. सुमेलित कीजिए: (घटनाएं एवं वर्ष) [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

सूची-I (घटना)सूची-II (वर्ष)
A. छत्तीसगढ़ रेलवे का बंगाल-नागपुर रेलवे में विलय1. 1893
B. रुद्री नहर का निर्माण2. 1887
C. रायपुर में सेंट पॉल स्कूल की स्थापना3. 1938
D. रायपुर में छत्तीसगढ़ महाविद्यालय प्रारंभ4. 1912

 

सही उत्तर चुनिए-

ABCD
(a)1234
(b)2413
(c)3124
(d)4231
Correct Answer: (b)
Solution:सुमेलित हैं-
सूची-I (घटना)सूची-II (वर्ष)
छत्तीसगढ़ रेलवे का बंगाल-नागपुर रेलवे में विलय1887
रुद्री नहर का निर्माण1912
रायपुर में सेंट पॉल स्कूल की स्थापना1893
रायपुर में छत्तीसगढ़ महाविद्यालय प्रारंभ1938

37. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (घटना एवं व्यक्ति) सुमेलित नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) रायपुर के गांधीचौक में तिरंगा फहराना, 15 अगस्त, 1947 - पं. रविशंकर शुक्ल
Solution:15 अगस्त, 1947 को प्रातः मध्य प्रांत और बरार के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल ने नागपुर राजधानी के ऐतिहासिक 'सीताबर्डी' के किले पर तिरंगा फहराया। रायपुर में खाद्य मंत्री आर. के. पाटिल ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। बिलासपुर में तत्कालीन संसदीय सचिव पं. रामगोपाल तिवारी ने ध्वजारोहण किया। अन्य सुमेलित हैं।

38. छत्तीसगढ़ की गट्टासिल्ली सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2015]

Correct Answer: (c) उपर्युक्त दोनों ही
Solution:गट्टासिल्ली, धमतरी तहसील का एक गांव था। यहां वर्ष 1930 में सत्याग्रह किया गया। अंग्रेज अधिकारियों द्वारा गांव वालों के 500 से अधिक पालतू जानवरों को कब्जे में ले लिया गया था, क्योंकि वे आरक्षित वनों में चले गए थे। इसके विरोध में श्री नारायण राव मेघावले तथा श्री नत्थूजी जगताप के नेतृत्व में गांव वालों ने सत्याग्रह किया। अंत में अंग्रेज अधिकारियों को जानवरों को छोड़ना पड़ा। इस प्रकार गट्टासिल्ली सत्याग्रह अपने उद्देश्य में सफल रहा था।

39. निम्न में से किस ब्रिटिश अधिकारी ने 1818 में छत्तीसगढ़ की राजधानी रतनपुर से रायपुर स्थानांतरित की? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (b) मेजर एग्न्यू
Solution:मेजर एग्न्यू नामक ब्रिटिश अधिकारी ने 1818 ई. में छत्तीसगढ़ की राजधानी रतनपुर से रायपुर स्थानांतरित की थी।

40. रतनपुर के मराठा शासक अपने प्रशासनिक दस्तावजों में निम्नलिखित भाषा का प्रयोग करते थे- [Chhattisgarh. P.C.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (a) मराठी
Solution:रतनपुर के मराठा शासक अपने प्रशासनिक दस्तावेजों में मराठी भाषा का प्रयोग करते थे।