ऐतिहासिक परिदृश्य (छत्तीसगढ़)

Total Questions: 50

41. 1855 में छत्तीसगढ़ के डिप्टी कमिश्नर कौन थे? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2020]

Correct Answer: (a) इलियट
Solution:1 फरवरी, 1855 को मराठा शासक गोपालराव ने अंग्रेजी शासन के प्रतिनिधि को छत्तीसगढ़ का प्रशासन सौंपा। छत्तीसगढ़ के प्रथम डिप्टी कमिश्नर चार्ल्स इलियट ने प्रशासनिक सुधार किए। डिप्टी कमिश्नर का मुख्यालय रायपुर में रखा गया।

42. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (छत्तीसगढ़ में मराठा शासनकाल में दिया गया भूमिदान एवं उसका अर्थ) सुमेलित नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019]

Correct Answer: (d) नामनूक कमाविसदार को दान में दिया गया गांव
Solution:नामनूक (Namnuk), कमाविसदार को दान में दिया गया गांव नहीं था। ज्ञातव्य हो कि छत्तीसगढ़ में मराठा शासनकाल में कमाविसदार परगना प्रमुख होता था। नामनूक, संभवतः जन्मस्थान के नाम पर दिया गया भूमि अथवा गांव होता था।

43. सविनय अवज्ञा आंदोलन के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित घटनाएं हुईं? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019]

(i) बिलासपुर के हाईस्कूल भवन पर विद्यार्थियों द्वारा तिरंगा झंडा फहराने का प्रयास

(ii) वामनराव लाखे, शिवदास डागा, अब्दुल रऊफ तथा प्यारेलाल सिंह की रायपुर में गिरफ्तारी

(iii) पूर्ण स्वराज सप्ताह का आयोजन, छ.ग. के विभिन्न स्थानों में

(iv) रायपुर जिला कौंसिल के अध्यक्ष पद पर पं. रविशंकर शुक्ल का जेल में रहते हुए निर्वाचन

इनके कालक्रम को निर्धारित करने वाला उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (c) (iii), (i), (ii), (iv)
Solution:इस प्रश्न का स्वरूप स्पष्ट नहीं है। अतः काल निर्धारण करना कठिन है। यही कारण है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपनी संशोधित उत्तर-कुंजी में इस प्रश्न को विलोपित कर दिया है। इससे पूर्व जारी उत्तर-कुंजी में इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (c) माना था।

44. छत्तीसगढ़ में मराठा प्रशासन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2014]

Correct Answer: (b) मराठों का छत्तीसगढ़ के खालसा क्षेत्र पर प्रशासकीय नियंत्रण था
Solution:मराठों का छत्तीसगढ़ के खालसा क्षेत्र पर प्रशासकीय नियंत्रण था। मराठा एवं छत्तीसगढ़ के संबंध में दिए गए अन्य कथन गलत हैं।

45. मराठा सूबेदारों के नाम कालक्रमानुसार सजाइए - [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2021]

(i) केशव गोविंद

(ii) जदुराव (यादवराव) दिवाकर

(iii) विठ्ठल दिनकर

(iv) भीका गोपाल

सही विकल्प चुनिए-

Correct Answer: (c) (iii) (i) (iv) (ii)
Solution:विट्ठल दिनकर (1790-1796 ई.) ने छत्तीसगढ़ को 27 परगना में विभाजित किया। केशव गोविंद (1797-1808 ई.) छत्तीसगढ़ में सबसे लंबे समय तक सूबेदार रहे। उनके शासनकाल में संबलपुर, रायगढ़, सारंगढ़, सोमपुर आदि ने विद्रोह किया था। भीका (भीखा) गोपाल (1809-1817 ई.) के शासनकाल में पिंडारियों द्वारा छत्तीसगढ़ को लूटा गया था। जदुराव (यादवराव) दिवाकर (1817 1818 ई.) के शासनकाल में छत्तीसगढ़ ब्रिटिश नियंत्रण में आ गया था।

46. छत्तीसगढ़ में व्यंकोजी भोंसले के शासनकाल में सूबेदारी प्रथा प्रारंभ हुई, जिसके अंतर्गत निम्नलिखित सूबेदारों ने कार्य किया- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019]

(i) भीखाजी गोपाल

(ii) केशव गोविंद

(iii) विठ्ठल दिनकर

(iv) महिपतराव दिनकर

इनके कालक्रम को निर्धारित करने वाला उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (d) (iv), (iii), (ii), (i)
Solution:छत्तीसगढ़ में व्यंकोजी भोंसले के शासनकाल में सूबेदारी प्रथा प्रारंभहुई, जिसके अंतर्गत विभिन्न सूबेदारों ने कार्य किया। छत्तीसगढ़ के प्रथम सूबेदार महिपतराव दिनकर थे, जिनका कार्यकाल 1787-90 ई. तक था। तत्पश्चात विट्ठल दिनकर छत्तीसगढ़ के सूबेदार बने, इनका कार्यकाल 1790-96 तक था। इसी क्रम में केशव गोविंद (कार्यकाल 1797-1808 ई.) तथा भीखाजी गोपाल (कार्यकाल 1809-1817 ई. तक) छत्तीसगढ़ के सूबेदार रहे। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

47. छत्तीसगढ़ में मराठा शासनकाल में निम्नलिखित व्यक्ति सूबेदार के रूप में पदस्थ हुए- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

1. विठ्ठल दिनकर

2. केशव गोविंद

3. बीकाजी गोपाल

4. महिपतराव दिनकर

इनके सही कालक्रम को चुनिए-

Correct Answer: (d) 4, 1, 2 एवं 3
Solution:छत्तीसगढ़ में मराठों ने सूबा पद्धति से शासन किया। सूबेदारों के नाम इस प्रकार हैं-महिपतराव दिनकर (1787-90) (छत्तीसगढ़ के प्रथम सूबेदार), विठ्ठलराव दिनकर (1790-1796), भवानी कालू (1796-1797), केशव गोविंद पंत (1797-1808), बीकाजी (भीखाजी) गोपाल (1809-1817)।

48. छत्तीसगढ़ में मराठा शासन के दौरान निम्न सूबेदार नियुक्त हुए- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2013]

1. केशव गोविंद

2. विठ्ठलराव दिनकर

3. महिपतराव

4. बीकाजी गोपाल

इनका क्रम निर्धारित कीजिए।

Correct Answer: (c) 3, 2, 1,4
Solution:छत्तीसगढ़ में मराठों ने सूबा पद्धति से शासन किया। सूबेदारों के नाम इस प्रकार हैं-महिपतराव दिनकर (1787-90) (छत्तीसगढ़ के प्रथम सूबेदार), विठ्ठलराव दिनकर (1790-1796), भवानी कालू (1796-1797), केशव गोविंद पंत (1797-1808), बीकाजी (भीखाजी) गोपाल (1809-1817)।

49. छत्तीसगढ़ में रघु जी तृतीय के शासनकाल के समय निम्नलिखित घटना नहीं हुई थी। [Chhattisgarh. P.C.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (d) ब्रिटिश यात्री जार्ज फारेस्टर का छत्तीसगढ़ आगमन
Solution:

ब्रिटिश यात्री जार्ज फारेस्टर ने महीपत राव दिनकर (1787-1790 ई.) के शासनकाल में छत्तीसगढ़ की यात्रा की। वह 17 मई, 1790 को रायपुर आया था। उसने रायपुर शहर की प्रशंसा की तथा रायपुर को एक सुंदर प्रदेश कहा। शेष घटना रघु जी के तृतीय शासन काल में हुई।

50. रतनपुर राज्य में कल्चुरि शासक रघुनाथ सिंह को अपदस्थ कर रघुजी ने वहां पर कब नए प्रशासक को नियुक्त किया? [ Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

Correct Answer: (e) 1745
Solution:1741 ई. में नागपुर के भोंसला राज्य के शासक रघुजी प्रथम के सेनापति भास्कर पंत ने रतनपुर पर आक्रमण किया, उस समय वहां के कल्चुरि शासक रघुनाथ सिंह थे। भास्कर पंत ने इस क्षेत्र को जीत लिया। रघुनाथ सिंह की मृत्यु के पश्चात मोहन सिंह (1745-1758 ई.) को रतनपुर राज्य का नया शासक नियुक्त किया गया। जब उसकी मृत्यु हुई तब भोंसला शासक ने वहां अपना प्रत्यक्ष शासन (नए प्रशासक) स्थापित किया, जिसके अनुसार, रघुजी प्रथम का पुत्र बिंबा जी भोंसले वहां का प्रथम मराठा शासक हुआ। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपनी उत्तर-कुंजी में विकल्प (d) सही माना है, जो कि गलत है।