राजनैतिक परिदृश्य (छत्तीसगढ़)

Total Questions: 48

11. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे? [Chattisgarh P.C.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (a) डी. एन. सहाय
Solution:छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय (डी. एन. सहाय) थे, जिनका कार्यकाल 1 नवंबर, 2000 से 1 जून, 2003 तक था। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन हैं।

12. आनंदीबेन पटेल को शपथ किसने दिलाई, जिन्हें छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (a) न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी
Solution:छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास जी टंडन के आकस्मिक निधन के बाद मध्य प्रदेश की तत्कालीन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को 15 अगस्त, 2018 को छत्तीसगढ़ का कार्यवाहक राज्यपाल बनाया गया। उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय कुमार त्रिपाठी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। उल्लेखनीय है किसी राज्य के राज्यपाल को उस राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश या उसकी अनुपस्थिति में उपलब्ध वरिष्ठतम न्यायाधीश शपथ दिलाता है।

13. छत्तीसगढ़ का राज्य पशु क्या है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (c) जंगली भैंसा
Solution:1 नवंबर, 2000 को स्थापित छत्तीसगढ़ राज्य का राज्य पशु वन भैंसा (जंगली भैंसा) है, जबकि राज्य पक्षी पहाड़ी मैना और राज्य वृक्ष साल या सराय है।

14. रायपुर को नगर निगम का दर्जा कब मिला? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) वर्ष 1967 में
Solution:17 मई, 1867 को रायपुर में एक नगरपालिका का गठन किया गया। वर्ष 1967 में राज्य शासन द्वारा 'मध्य प्रदेश नगरपालिका निगम संशोधन अध्यादेश प्रख्यापित किया गया था। परिणामस्वरूप 26 अगस्त, 1967 से नगरपालिका परिषद को नगर निगम के रूप में परिवर्तित कर दिया गया।

15. रायपुर को नगर निगम का दर्जा कब मिला? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2014]

Correct Answer: (d) वर्ष 1967 में
Solution:17 मई, 1867 को रायपुर में एक नगरपालिका का गठन किया गया। वर्ष 1967 में राज्य शासन द्वारा 'मध्य प्रदेश नगरपालिका निगम संशोधन अध्यादेश प्रख्यापित किया गया था। परिणामस्वरूप 26 अगस्त, 1967 से नगरपालिका परिषद को नगर निगम के रूप में परिवर्तित कर दिया गया।

16. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, 2018 के प्रथम चरण में कितने निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (b) 18
Solution:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, 2018 दो चरणों में हुआ। प्रथम चरण के लिए 8 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 12 नवंबर, 2018 को तथा दूसरे चरण में 72 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर, 2018 को मतदान हुआ। मतगणना 11 दिसंबर, 2018 को संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, 2023 भी दो चरणों में 7 एवं 17 नवंबर, 2023 को संपन्न हुआ। प्रथम चरण में 20 सीटों के लिए तथा द्वितीय चरण में 70 सीटों के लिए मतदान हुआ। मतगणना 3 दिसंबर, 2023 को हुई।

17. 2018 विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की निर्वाचित महिला विधायकों को उनकी विधानसभा सीट से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2020]

महिला विधायकनिर्वाचन क्षेत्र
(A) ममता चन्द्राकर(i) तखतपुर
(B) रश्मि सिंह(ii) धमतरी
(C) इंदु बंजारे(iii) पण्डरिया
(D) रंजना साहू(iv) पामगढ़

कूट:

 ABCD
(a)(iii)(i)(iv)(ii)
(b)(i)(ii)(iii)(iv)
(c)(ii)(iii)(iv)(i)
(d)(iv)(ii)(iii)(i)
Correct Answer: (a)
Solution:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, 2018 में निर्वाचित महिला विधायकों एवं उनकी विधानसभा सीट इस प्रकार है-
महिला विधायकनिर्वाचन क्षेत्र
(A) ममता चन्द्राकर(i)  पण्डरिया
(B) रश्मि सिंह(ii) तखतपुर
(C) इंदु बंजारे(iii) पामगढ़ (अ.जा.)
(D) रंजना साहू(iv) धमतरी

18. सूची-अ को सूची-ब से सुमेलित कीजिए- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

सूची-अ (नाम विधायक)सूची-ब (निर्वाचन क्षेत्र)
A. रुद्र कुमार गुरुi. सिहावा
B. देवेन्द्र बहादुर सिंहii. लोरमी
C. डॉ. लक्ष्मी ध्रुवiii. बसना
D. धरमजीत सिंहiv. अहिवारा

कोड :

 ABCD
(a)iiviiiii
(b)iiiiiiiv
(c)iiiiivii
(d)iviiiiii
Correct Answer: (d)
Solution:दिसंबर, 2018 में संपन्न छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक तथा उनके निर्वाचन क्षेत्र इस प्रकार हैं-
सूची-अ (नाम विधायक)सूची-ब (निर्वाचन क्षेत्र)
A. रुद्र कुमार गुरुi. अहिवारा
B. देवेन्द्र बहादुर सिंहii. बसना
C. डॉ. लक्ष्मी ध्रुवiii. सिहावा
D. धरमजीत सिंहiv. लोरमी

19. नवगठित विधानसभा में नियुक्त प्रोटेम स्पीकर श्री रामपुकार सिंह किस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) पत्थलगांव
Solution:दिसंबर, 2018 में नवगठित विधानसभा में नियुक्त प्रोटेम स्पीकर श्री रामपुकार सिंह ठाकुर पत्थलगांव (अ.ज.जा.) निर्वाचित क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। छत्तीसगढ़ में वर्ष 2023 में गठित छठवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए वरिष्ठ आदिवासी विधायक राम विचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया, जो रामानुजगंज निर्वाचित क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

20. नवगठित छत्तीसगढ़ विधानसभा का कौन सदस्य पूर्व में राजनीति विज्ञान का प्राध्यापक था? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) लक्ष्मी ध्रुव
Solution:नवगठित छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए चुनी गई सिहावा से विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव पूर्व में राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक थीं। इन्होंने नौकरी छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था।