राजनैतिक परिदृश्य (छत्तीसगढ़)

Total Questions: 48

21. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थीं? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2005]

Correct Answer: (c) मिनीमाता
Solution:वर्ष 1913 में जन्मी मिनीमाता ने अपने पति गुरु अगमदास के निधन से रिक्त हुई रायपुर सीट पर वर्ष 1952 में उपचुनाव जीतकर छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त किया। छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का नाम मिनीमाता के नाम पर रखा गया है।

22. दिसंबर, 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल कितनी महिला विधायक निर्वाचित हुई हैं? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) 13
Solution:दिसंबर, 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 13 महिलाएं विधायक निर्वाचित हुईं, जिनमें सर्वाधिक (10) कांग्रेस के तथा भारतीय जनता पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) एवं बहुजन समाज पार्टी की क्रमशः 1-1 हैं। 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कुल 19 महिलाएं विधायक चुनी गई हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से 8 तथा कांग्रेस से 11 महिलाएं निर्वाचित हुई हैं।

23. छत्तीसगढ़ के प्रथम उप मुख्यमंत्री कौन है ? [Chhattisgarh. P.C.S. (Pre), 2023]

Correct Answer: (c) टी.एस. सिंहदेव
Solution:जुलाई, 2023 में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव राज्य के प्रथम उप मुख्यमंत्री बने। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के दो उप मुख्यमंत्री हैं- अरुण साव तथा विजय शर्मा।

24. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन की अवधि में विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता कौन थे? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2014]

Correct Answer: (b) नंद कुमार साय
Solution:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन की अवधि में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद कुमार साय थे। भारतीय जनता पार्टी के नंद कुमार साय वर्ष 2000-03 तक विपक्ष के नेता थे। वर्तमान में छत्तीसगढ़ विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत (14 दिसंबर, 2023 से) हैं।

25. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना कब जारी हुई? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019]

Correct Answer: (b) 23 दिसंबर, 2019
Solution:छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना (Notification) 23 दिसंबर, 2019 को जारी हुई। मतदान की तिथि 28, 31 जनवरी एवं 3 फरवरी, 2020 रही तथा मतगणना भी मतदान के पश्चात 28, 31 जनवरी तथा 3 फरवरी, 2020 को संपन्न हुई। 30, 31 जनवरी, 2, 3, 5 एवं 6 फरवरी को परिणाम घोषित किए गए।

26. यदि पंचायत चुनाव में, मतदान के पूर्व किसी अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2017]

(i) मतदान स्थगित हो जाएगा।

(ii) मतदान स्थगित नहीं होगा।

(iii) यदि केवल एक अभ्यर्थी शेष रहे तो मतदान स्थगित हो जाएगा।

(iv) यदि एक से अधिक अभ्यर्थी शेष रहें तो मतदान स्थगित नहीं होगा।

Correct Answer: (c) (iii), (iv)
Solution:यदि पंचायत चुनाव में, मतदान के पूर्व किसी अभ्यर्थी की मृत्यु हो जाए, तो यदि केवल एक अभ्यर्थी शेष रहे, तो मतदान स्थगित हो जाएगा, परंतु यदि एक से अधिक अभ्यर्थी शेष रहें, तो मतदान स्थगित नहीं होगा।

27. राज्य निर्वाचन आयोग ने विगत पंचायत चुनाव में मत-पत्रों का रंग निर्धारित किया था, उन्हें सुमेलित कीजिए। [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2025]

i. पंचA. नीला
ii. सरपंचB. गुलाबी
iii. जनपद पंचायत सदस्यC. सफेद
iv. जिला पंचायत सदस्यD. पीला

कूट :

 

 ABCD
(a)iiiiivii
(b)iiiiviii
(c)iiiviiii
(d)iiiiiiiv
Correct Answer: (c)
Solution:राज्य निर्वाचन आयोग, छत्तीसगढ़ ने विगत पंचायत चुनाव में अलग-अलग पदों के लिए मत-पत्रों का अलग-अलग रंग निर्धारित किया था,

जिनका सही सुमेलन इस प्रकार है-

i. पंच

A. सफेद

ii. सरपंच

B. नीला

iii. जनपद पंचायत सदस्य

C. पीला

iv. जिला पंचायत सदस्य

D. गुलाबी

28. छत्तीसगढ़ के नगर निकायों के चुनावों के आयोजन से संबंधित कार्यों का अधीक्षण, निर्देशन एवं नियंत्रण का प्रावधान किस अनुच्छेद में है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:भारतीय संविधान के अनुसार, अनुच्छेद 243 'ट' के अंतर्गत पंचायतों के लिए तथा अनुच्छेद 243 य क के अंतर्गत नगरपालिकाओं (नगर निकायों) के लिए कराए जाने वाले सभी निर्वाचनों के लिए निर्वाचक नामावली तैयार कराने का और उन सभी निर्वाचनों के संचालन का अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण एक राज्य निर्वाचन आयोग में निहित होगा, जिसमें एक राज्य निर्वाचन आयुक्त होगा, जो राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाएगा। अतः छत्तीसगढ़ नगर निकायों के चुनावों के आयोजन से संबंधित कार्यों के अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण का प्रावधान अनुच्छेद 243 य क में उपबंधित है। अनुच्छेद 243 'क' ग्राम सभा से संबंधित है।

29. नगरपालिका परिषद का चुनाव लड़ने के लिए अर्हता क्या है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2016]

(i) अध्यक्ष पद हेतु उसकी आयु 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

(ii) पार्षद हेतु उसकी आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

(iii) जिसका नाम मतदाता सूची में है, चुनाव लड़ सकता है।

(iv) कोई भी व्यक्ति दो वार्ड से पार्षद का चुनाव एक साथ लड़ सकता है।

(v) कोई भी व्यक्ति अध्यक्ष और पार्षद का चुनाव एक साथ लड़ सकता है।

Correct Answer: (b) (i),(ii),(v)
Solution:छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम, 1961 की धारा 34 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद के चुनाव के लिए अर्हता दी गई है, जिसके अनुसार-

(1) जिस व्यक्ति का नाम नगरपालिका मतदाता सूची में है, वह चुनाव लड़ने की अर्हता रखता है [34(1)]।

(2) अध्यक्ष पद हेतु उसकी आयु 25 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए [34(1) (a)]।

(3) पार्षद हेतु आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए [34 (1) (b)]।

(4) कोई व्यक्ति दो वार्ड से पार्षद का चुनाव एक साथ नहीं लड़ सकता है [34(2)]1

(5) कोई भी व्यक्ति यदि अध्यक्ष और पार्षद चुना जाता है, तो ऐसी स्थिति में 7 दिनों के अंदर एक पद से इस्तीफा देना होगा [34(4)]। अतः स्पष्ट है कि विकल्प (b) के अंतर्गत दिए गए कथन (i), (ii) एवं (v) सही हैं, जबकि अन्य [(iii) एवं (iv)] गलत। धारा 34 (1) (a) के तहत नगरपालिका परिषद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी नाम नगरपालिका मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए न कि किसी भी मतदाता सूची में।

30. यदि पंचायत और छावनी बोर्ड के मध्य विवाद हो, तो अंतिम निर्णय कौन लेगा? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (d) राज्य सरकार, केंद्र सरकार के अनुमोदन के अध्यधीन
Solution:छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम, 1961 की धारा 79(2) के अंतर्गत पंचायत और छावनी बोर्ड के मध्य विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय के संबंध में वर्णन किया गया है, जिसके अनुसार, यदि पंचायत और छावनी बोर्ड के मध्य विवाद हो, तो अंतिम निर्णय राज्य सरकार, केंद्र सरकार के अनुमोदन के अध्यधीन करेगी।