i. परिषद के 3/4 सदस्यों के हस्ताक्षरित प्रस्ताव के द्वारा प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।
ii. परिषद 3/4 निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षरित प्रस्ताव के द्वारा प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।
iii. यदि परिषद बहुमत से प्रत्यावर्तन का प्रस्ताव पारित करती है, तो कलेक्टर कार्यवाही करेगा।
iv. सामान्य मतदाताओं द्वारा बहुमत से पारित होने पर अध्यक्ष को प्रत्यावर्तित किया जा सकता है।
v. सामान्य मतदाताओं द्वारा 2/3 बहुमत से पारित होने पर अध्यक्ष को प्रत्यावर्तित किया जा सकता है।
vi. पूरे कार्यकाल में केवल एक बार प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारंभकी जा सकती है।
vii. पूरे कार्यकाल में दो बार प्रत्यावर्तन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सकती है।
Correct Answer: (b) ii,iv,vi
Solution:छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम, 1961 की धारा 47 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष के प्रत्यावर्तन के विषय में वर्णन किया गया है। इसके अनुसार-(1) सामान्य मतदाताओं द्वारा जिन्होंने प्रत्यावर्तन हेतु मतदान में भाग लिया है, उनकी आधी से अधिक की संख्या ने प्रत्यावर्तन के पक्ष में मत दिया है, तो अध्यक्ष को प्रत्यावर्तित किया जा सकता है [47 (1)]1
(2) इसके [47 (1)] अंतर्गत ही परिषद के 3/4 निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षरित प्रस्ताव के द्वारा प्रत्यावर्तन की कार्यवाही प्रारंभ की जा सकेगी।
(3) अध्यक्ष के निर्वाचित होने (अध्यक्ष के रूप में) के 2 वर्षों के पश्चात ही प्रत्यावर्तन की कार्यवाही प्रारंभ की जा सकती है [47(1) (i)]।
(4) अध्यक्ष के पूरे कार्यकाल में केवल एक बार ही प्रत्यावर्तन की कार्यवाही की जा सकती है [47 (1) (ii)] |
इस प्रकार स्पष्ट है कि विकल्प (b) के अंतर्गत (ii), (iv) एवं (vi) सत्य हैं।