Correct Answer: (b) 10 फरवरी, 2019
Solution:अनुच्छेद 243ङ के अनुसार, प्रत्येक पंचायत, यदि तत्समय प्रवृत्त किसी विधि के अधीन पहले ही विघटित नहीं कर दी जाती है, तो अपने प्रथम अधिवेशन के लिए नियत तारीख से 5 वर्ष तक बनी रहेगी, इससे अधिक नहीं। किसी पंचायत के समयपूर्ण विघटन की स्थिति में पुनर्गठित पंचायत का कार्यकाल शेष अवधि के लिए होता है। चूंकि पहली बार गठित ग्राम पंचायत विघटित हो गई और कार्यकाल पूर्ण न कर सकी, तो शेष कार्यकाल हेतु पुनः चुनाव हुआ। अब इस ग्राम पंचायत का कार्यकाल 10 फरवरी, 2019 को पूर्ण होगा।