राजनैतिक परिदृश्य (छत्तीसगढ़)

Total Questions: 48

41. वैध क्या नहीं है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (d) एक महिला सरपंच, ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत की बैठकों में भाग लेने के लिए अपने पति को नामित कर सकती है।
Solution:एक महिला सरपंच, ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत की बैठकों में भाग लेने के लिए अपने पति को नामित कर सकती है, यह कथन सत्य (वैध) नहीं है, जबकि अन्य सभी कथन सही हैं।

42. एक ग्राम पंचायत के लिए निर्वाचन 20 जनवरी, 2014 को हुआ। इसका पहला सम्मेलन 10 फरवरी, 2014 को बुलाया गया। इसके बाद 20 फरवरी, 2016 को ग्राम पंचायत विघटित कर दी गई। नई ग्राम पंचायत के लिए चुनाव 15 मई, 2016 को हुए और इसका पहला सम्मेलन 25 मई, 2016 को बुलाया गया। इस नवगठित ग्राम पंचायत का कार्यकाल क्या होगा? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018]

Correct Answer: (b) 10 फरवरी, 2019
Solution:अनुच्छेद 243ङ के अनुसार, प्रत्येक पंचायत, यदि तत्समय प्रवृत्त किसी विधि के अधीन पहले ही विघटित नहीं कर दी जाती है, तो अपने प्रथम अधिवेशन के लिए नियत तारीख से 5 वर्ष तक बनी रहेगी, इससे अधिक नहीं। किसी पंचायत के समयपूर्ण विघटन की स्थिति में पुनर्गठित पंचायत का कार्यकाल शेष अवधि के लिए होता है। चूंकि पहली बार गठित ग्राम पंचायत विघटित हो गई और कार्यकाल पूर्ण न कर सकी, तो शेष कार्यकाल हेतु पुनः चुनाव हुआ। अब इस ग्राम पंचायत का कार्यकाल 10 फरवरी, 2019 को पूर्ण होगा।

43. अनुसूचित क्षेत्रों में जिला पंचायत की शक्तियों के विषय में क्या सही है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (e) उपर्युक्त सभी
Solution:छत्तीसगढ़ पंचायत अधिनियम के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में जिला पंचायत को निम्न शक्तियां दी गई हैं-

(i) लघु जलाशयों की योजना बनाना

(ii) समस्त सामाजिक सेक्टरों पर नियंत्रण रखना

(iii) जनजातीय उपयोजनाओं पर नियंत्रण रखना

(iv) राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त कार्य करना।

44. छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत के गठन के बारे में क्या-क्या सही है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2022]

(i) निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्य।

(ii) लोक सभा के ऐसे समस्त सदस्य जो संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं, पूर्णतः या अंशतः जिले के भाग हैं।

(iii) छत्तीसगढ़ राज्य से निर्वाचित राज्य सभा के समस्त ऐसे सदस्य जिनका नाम जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र की मतदाता सूची में आया है।

(iv) लोक सभा के ऐसे सदस्य और राज्य विधानसभा के ऐसे सदस्य जिनका निर्वाचन क्षेत्र पूर्णतया नगरीय क्षेत्र में पड़ता है।

Correct Answer: (b) केवल (i), (ii), (iii)
Solution:छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत के गठन के बारे में सत्य हैं-निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्य। लोक सभा के ऐसे समस्त सदस्य जो संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं, पूर्णतः या अंशतः जिले के भाग हैं। छत्तीसगढ़ राज्य से निर्वाचित राज्य सभा के समस्त ऐसे सदस्य जिनका नाम जिले के ग्राम पंचायत क्षेत्र की मतदाता सूची में आया है।

45. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्रियों को उनके विभाग के साथ सुमेलित कीजिए। [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2014]

सूची 1सूची 2
(A).अजय चंद्राकरi. वाणिज्य एवं उद्योग तथा अन्य विभाग
(B).अमर अग्रवालii. वाणिज्य एवं उद्योग तथा अन्य विभाग
(C).राजेश मूणतiii. पंचायत एवं ग्रामीण विकास
(D).बृजमोहन अग्रवालiv. जल संसाधन, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी
(E).प्रेम प्रकाश पाण्डेयv. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

कूट :

 ABCDE
(a)iiviiivii
(b)iiiviivii
(c)iiviiiiiv
(d)viiiiivii
(e)iviiiiiiv
Correct Answer: (e) ii,i,iv,v,iii
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-
सूची -1सूची -2
अजय चंद्राकरपंचायत एवं ग्रामीण विकास
अमर अग्रवालवाणिज्य एवं उद्योग तथा अन्य विभाग
राजेश मूणतलोक निर्माण, आवास एवं पर्यावरण, परिवहन
बृजमोहन अग्रवालजल संसाधन, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी
प्रेम प्रकाश पाण्डेयविज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

46. निम्नलिखित में से किस वर्ष छत्तीसगढ़ को मध्य प्रांत का प्रशासकीय संभाग बनाया गया? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2014]

Correct Answer: (b) 1862
Solution:1862 ई. में छत्तीसगढ़ को मध्य प्रांत का प्रशासकीय संभाग बनाया गया था।

47. निम्नलिखित में से किस वर्ष छत्तीसगढ़ मध्य प्रांत का एक संभाग बना ? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2015]

Correct Answer: (b) 1862
Solution:1862 ई. में छत्तीसगढ़ को मध्य प्रांत का प्रशासकीय संभाग बनाया गया था।

48. छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2005]

Correct Answer: (b) 11
Solution:छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 11 है। इनमें 4 सीटें अनुसूचित जनजाति एवं 2 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।