Correct Answer: (a) बस्तर जिला
Solution:'धनकुल गीत' बस्तर अंचल के हल्बी-भतरी और बस्तरी परिवेश में लोक प्रचलित महत्त्वपूर्ण परंपरा रही है। धनकुल गीत के अंतर्गत चार जगार (आढे जगार, तीजा जगार, लक्ष्मी जगार और बाली जगार) गाए जाते हैं। इन चारों जगारों की प्रकृति लोक महाकाव्य की है, इन गीतों का स्वरूप कथात्मक तथा अकथात्मक दोनों ही है। कथात्मक गीतों के अंतर्गत उपर्युक्त चारों लोक महाकाव्य आते हैं, जबकि अकथात्मक गीतों की श्रेणी में इन चारों जगारों के गायन के समय बीच-बीच में गाए जाने वाले 'चारवना गीत' आते हैं।