Correct Answer: (c) विमलेंदु मुखर्जी, बुधादित्य मुखर्जी
Solution:आचार्य विमलेंदु मुखर्जी हिंदुस्तानी शास्त्रीय सितारवादक एवं संगीत अध्यापक थे। इनका जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था, किंतु वर्ष 1955 में ये भिलाई (छत्तीसगढ़) में आकर बस गए। ये प्रसिद्ध सितारवादक बुधादित्य मुखर्जी के पिता एवं गुरु थे। इनके अन्य शिष्यों में संजय बंद्योपाध्याय, पं. सुधीर कुमार, अनुपमा भागवत आदि प्रमुख थे।