Correct Answer: (a) जमुनिया
Solution:शिवनाथ नदी महानदी की प्रमुख बड़ी सहायक नदी है। इसका उद्गम स्थल राजनांदगांव उच्च भूमि के अंबागढ़ तहसील की पानाबरस पहाड़ी से हुआ है। इसकी प्रमुख सहायक नदियां- हाफ, आगर, मनियारी, अरपा, खारुन, लीलागर, तांदुला, खरखरा तथा जमुनिया आदि हैं। शिवनाथ नदी पर ही मदकू द्वीप भी स्थित है।