Correct Answer: (b) सतधारा जलप्रपात-मुंगेली
Solution:अमृतधारा जलप्रपात-कोरिया जिले में स्थित है। कोरिया की पहाड़ियों से निकलने वाली 'हसदेव नदी' महेंद्रगढ़ तहसील के बरबसपुर नामक स्थान के निकट 'अमृतधारा जलप्रपात' का निर्माण करती है। सतधारा जलप्रपात, दंतेवाड़ा जिले में जगदलपुर के निकट इंद्रावती नदी पर स्थित है। बोधघाटी पहाड़ी से गिरते हुए यह नदी सात धाराओं में बंटती है, जो क्रमशः बोधधारा, कपिलधारा, पांडवधारा, कृष्णधारा, शिवधारा, बाणधारा और शिवार्चनधारा कहलाती हैं। चित्रकोट जलप्रपात को 'भारत का नियाग्रा' जलप्रपात कहते हैं, यह बस्तर जिले में स्थित है। रानीदरहा जलप्रपात कबीरधाम जिला में स्थित है। ध्यातव्य है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) माना है।