विविध : (छत्तीसगढ़)Total Questions: 5511. छत्तीसगढ़ में 'तेंदू पत्ता बोनस तिहार, 2017' कब मनाया गया? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2017](a) 3 दिसंबर से 12 दिसंबर, 2017(b) 2 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2017(c) 1 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2017(d) 4 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2017(e) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) 2 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2017Solution:नवंबर, 2017 में छत्तीसगढ़ की कैबिनेट की बैठक में तेंदू पत्ता बोनस तिहार मनाने का निर्णय लिया गया। इसे 2 दिसंबर से 11 दिसंबर, 2017 तक मनाया गया। इसके तहत प्रदेश के लगभग 14 लाख तेंदू पत्ता संग्राहकों को 270 करोड़ रुपये का बोनस वितरण किया गया। तेंदू पत्ता बोनस तिहार की शुरुआत 2 दिसंबर को बीजापुर से की गई।12. छत्तीसगढ़ में देश का लगभग कितना प्रतिशत तेंदू पत्ता उत्पन्न होता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2013](a) 7 प्रतिशत(b) 20 प्रतिशत(c) 27 प्रतिशत(d) 37 प्रतिशत(e) 40 प्रतिशतCorrect Answer: (b) 20 प्रतिशतSolution:छत्तीसगढ़ में देश का लगभग 20 प्रतिशत तेंदू पत्ता उत्पन्न होता है, जबकि लगभग 44 प्रतिशत भाग पर वन संपदा है।13. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से किस वृक्ष से 'लाख' प्राप्त नहीं होता? [Chattisgarh P.C.S. (Pre), 2023](a) पलाश(b) कुसुम(c) पारिजात(d) बेरCorrect Answer: (c) पारिजातSolution:छत्तीसगढ़ में पलाश, कुसुम, बेर, खैर, डुमर, बबूल आदि के वृक्ष बहुतायत से पाए जाते हैं, जो 'लाख' के कीटों के पालन के लिए उपयुक्त होते हैं, जबकि पारिजात के वृक्ष से 'लाख' प्राप्त नहीं होता है।14. भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में छत्तीसगढ़ के किस अभ्यर्थी ने 99.9 प्रतिशत अंक अर्जित किया है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018](a) मोहित शर्मा(b) जयश्री बंसल(c) राकेश पद्मावत(d) राशि श्रीश्रीमालCorrect Answer: (d) राशि श्रीश्रीमालSolution:रायपुर की राशि श्रीश्रीमाल ने वर्ष 2018 में भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) में 99.9 प्रतिशत अंक अर्जित किया। मोहित शर्मा ने इस संदर्भ में 99.25 प्रतिशत अंक अर्जित किया था।15. सितंबर, 2018 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ में किस नए ब्रॉड गेज विद्युतीकृत रेलवे लाइन को स्वीकृति प्रदान किया? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018](a) अम्बिकापुर-जशपुर(b) मनेंद्रगढ़-दल्ली रजहरा(c) दल्ली रजहरा-चिरमिरी(d) कटघोरा-डोंगरगढ़Correct Answer: (d) कटघोरा-डोंगरगढ़Solution:सितंबर, 2018 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने छत्तीसगढ़ में कटघोरा से डोंगरगढ़ के बीच 294.53 किमी. की नई ब्रॉड गेज विद्युतीकृत रेलवे लाइन को स्वीकृति प्रदान की। इससे कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम और राजनांदगांव जिलों के यात्रियों को लाभ मिलेगा। यह परियोजना रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार की भागीदारी से 5950.47 करोड़ रु. की लागत से पूरी की जाएगी।16. देवरानी-जेठानी का मंदिर छत्तीसगढ़ के किस स्थान पर स्थित है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2019](a) तालागांव(b) मल्हार(c) रतनपुर(d) खरौदCorrect Answer: (a) तालागांवSolution:प्राचीन काल में दक्षिण कोसल के शरभपुरीय राजाओं के राजत्वकाल में मनियारी नदी के तट पर ताला नामक स्थल पर अमेरिकाया गांव के समीप दो शिव मंदिरों का निर्माण कराया गया था। देवरानी मंदिर शिवमंदिर है, जिसका मुख पूर्व दिशा की ओर है। इस मंदिर के पीछे की तरफ शिवनाथ की सहायक नदी मनियारी प्रवाहित हो रही है। जेठानी मंदिर, दक्षिणामुखी है, जो भगवान शिव को समर्पित है। वर्ष 1987-88 के दौरान देवरानी मंदिर में खुदाई में भगवान शिव की एक बेहद अनोखी 'रुद्र' छवि वाली मूर्ति प्रकट हुई। देवरानी-जेठानी मंदिर बिलासपुर जिले के तालागांव में स्थित है।17. मामा-भांजा का मंदिर कहां है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2005](a) बारसूर(b) ताला(c) आरंग(d) रतनपुरCorrect Answer: (a) बारसूरSolution:छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में स्थित बारसूर मंदिरों के नगर के रूप में प्रसिद्ध है। यहीं मामा-भांजा का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। मामा-भांजा के मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है।18. भोरमदेव मंदिर का निर्माण किस शताब्दी में होना माना जाता है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2005](a) 14वीं(b) 11वीं(c) 2वीं(d) 5वींCorrect Answer: (b) 11वींSolution:भोरमदेव मंदिर का निर्माण 7वीं से 11वीं शताब्दी में नागवंशी शासकों ने करवाया था। इसके निर्माण में श्री लक्ष्मण देवराय, गोपाल देव तथा रामचंद्र का विशेष योगदान था। मंदिर के मंडप में योगी की एक सुंदर प्रतिमा पर उत्कीर्ण लेख से ज्ञात होता है कि यह मंदिर प्रसिद्ध नागवंशी वंश के गोपालदेव के समय बनाया गया था। कबीरधाम (कवर्धा) जिले में स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह 'छत्तीसगढ़ के खजुराहो' के रूप में प्रसिद्ध है।19. श्री लक्ष्मण देवराय द्वारा निर्माण कराया गया है- [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018](a) भोरमदेव(b) नारायण मंदिर(c) भाण्डलदेव मंदिर(d) देवरानी मंदिरCorrect Answer: (a) भोरमदेवSolution:भोरमदेव मंदिर का निर्माण 7वीं से 11वीं शताब्दी में नागवंशी शासकों ने करवाया था। इसके निर्माण में श्री लक्ष्मण देवराय, गोपाल देव तथा रामचंद्र का विशेष योगदान था। मंदिर के मंडप में योगी की एक सुंदर प्रतिमा पर उत्कीर्ण लेख से ज्ञात होता है कि यह मंदिर प्रसिद्ध नागवंशी वंश के गोपालदेव के समय बनाया गया था। कबीरधाम (कवर्धा) जिले में स्थित यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह 'छत्तीसगढ़ के खजुराहो' के रूप में प्रसिद्ध है।20. चांग देवी का देवालय किस जिले में स्थित है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2021](a) सरगुजा(b) कोरिया(c) सूरजपुर(d) बलरामपुरCorrect Answer: (b) कोरियाSolution:चांग देवी का मंदिर छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले की भरतपुर तहसील के भगवानपुर गांव में स्थित है। चांग मंदिर में हिंदुओं के साथ-साथ अन्य धर्मों के लोगों की भी आस्था है।Submit Quiz« Previous123456Next »