Correct Answer: (c) उपेन्द्रवज्रा
Solution:जिन छन्दों की पहचान हेतु वर्णों के क्रम का विचार कर उसी आधार पर वर्णों की गणना की जाती है और वर्णों की संख्या क्रम तथा स्थान इत्यादि निश्चित रहते हैं, वे वर्णिक छन्द कहलाते हैं। इस श्रेणी में हरिगीतिका, इन्द्रवज्रा, उपेन्द्रवज्रा तथा सवैया इत्यादि आते हैं। वर्णिक छन्द के तीन प्रकार होते हैं- सम, अर्ध-सम तथा विषम।