Correct Answer: (d) पाट-मुंडा
Solution:खुंटकट्टी क्षेत्र में पहड़ा पंचायत में केवल अध्यक्ष (जो पाट-मुंडा कहलाता था) को छोड़कर न कोई स्थायी अधिकारी थे और न कोई स्थायी अंग था, जबकि दूसरे प्रकार की पंचायत भूईंहारी पहड़ा में स्थायी अध्यक्ष के साथ स्थायी अंग, राजा और स्थायी अधिकारियों का वर्ग जैसे कुवर, लाल, ठाकुर, कारता, दीवान, ओहदार, कोतवार आदि थे। अतः स्पष्ट है कि पाट-मुंडा भूईंहारी-पहड़ा के अधिकारी नहीं थे।