Correct Answer: (d) 8.04%
Solution:जनगणना, 2001 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, बिहार की जनसंख्या 8.298 करोड़ थी, जो भारत की कुल जनसंख्या 102.861 करोड़ की 8.07 प्रतिशत थी। संभवतः अनंतिम जनगणना के आधार पर विकल्प में 8.04 प्रतिशत दिया है। जनगणना, 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, यह 9 प्रतिशत (10,40,99,452) है।