Correct Answer: (d) किशनगंज और सहरसा
Solution:2001 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम ग्रामीण महिला साक्षरता दर किशनगंज जिले का रहा, जो 15.4 प्रतिशत रहा। इस अवधि में ग्रामीण पुरुष साक्षरता दर 39.5 प्रतिशत तथा संपूर्ण ग्रामीण साक्षरता दर 27.8 प्रतिशत रहा। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, किशनगंज का ग्रामीण महिला साक्षरता दर 44.74 प्रतिशत है। सहरसा का ग्रामीण महिला साक्षरता दर 39.2 प्रतिशत, मधेपुरा का ग्रामीण महिला साक्षरता दर 40.56 प्रतिशत, सुपौल का ग्रामीण महिला साक्षरता दर 43.82 प्रतिशत है। इस प्रकार दिए गए विकल्पों में 2001 एवं 2011 में सबसे कम ग्रामीण महिला साक्षरता दर किशनगंज एवं सहरसा का रहा।