जनसंख्या एवं नगरीकरण (बिहार)

Total Questions: 34

11. बिहार में साक्षरता का स्तर है, लगभग- [38ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 1992]

Correct Answer: (c) 38%
Solution:1991 की जनगणना के अनुसार, बिहार की साक्षरता दर 37.25 प्रतिशत थी। अतः नजदीकी उत्तर विकल्प (c) होगा। जनगणना, 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, बिहार की साक्षरता दर 61.8 प्रतिशत है। यह भारत का निम्नतम साक्षरता वाला राज्य है।

12. बिहार में साक्षरता (Literacy) का प्रतिशत है- [44ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2000]

Correct Answer: (b) 37.25
Solution:1991 की जनगणना के अनुसार, बिहार की साक्षरता दर 37.25 प्रतिशत थी। अतः नजदीकी उत्तर विकल्प (c) होगा। जनगणना, 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, बिहार की साक्षरता दर 61.8 प्रतिशत है। यह भारत का निम्नतम साक्षरता वाला राज्य है।

13. बिहार के वे जिले कौन-से हैं, जिनमें 2001 और 2011 में क्रमशः सबसे कम ग्रामीण महिला साक्षरता दर थी? [66ᵗʰ B.P.S.C. Re. Exam (Pre), 2020]

Correct Answer: (d) किशनगंज और सहरसा
Solution:2001 की जनगणना के अनुसार, सबसे कम ग्रामीण महिला साक्षरता दर किशनगंज जिले का रहा, जो 15.4 प्रतिशत रहा। इस अवधि में ग्रामीण पुरुष साक्षरता दर 39.5 प्रतिशत तथा संपूर्ण ग्रामीण साक्षरता दर 27.8 प्रतिशत रहा। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, किशनगंज का ग्रामीण महिला साक्षरता दर 44.74 प्रतिशत है। सहरसा का ग्रामीण महिला साक्षरता दर 39.2 प्रतिशत, मधेपुरा का ग्रामीण महिला साक्षरता दर 40.56 प्रतिशत, सुपौल का ग्रामीण महिला साक्षरता दर 43.82 प्रतिशत है। इस प्रकार दिए गए विकल्पों में 2001 एवं 2011 में सबसे कम ग्रामीण महिला साक्षरता दर किशनगंज एवं सहरसा का रहा।

14. बिहार की 1981-91 के दशक में जनसंख्या वृद्धि की दर है- [43ʳᵈ B.P.S.C. (Pre), 1999]

Correct Answer: (c) 23.38%
Solution:जनगणना, 1991 के अनुसार, 1981-91 के दशक में बिहार की जनसंख्या में 23.38 प्रतिशत की दशकीय वृद्धि दर्ज की गई थी। जनगणना, 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, बिहार की दशकीय वृद्धि बर (2001-2011) 25.4 प्रतिशत रही।

15. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार के किस जिले में सर्वोच्च लिंग अनुपात वर्ण किया गया है? [65ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2019]

Correct Answer: (b) गोपालगंज
Solution:वर्ष 2011 की जनगणनानुसार, विकल्पगत जिलों का लिंगानुपात निम्न है-

जिला

लिंगानुपात

गोपालगंज

1021

सिवान

988

सारण

954

किशनगंज

950

16. 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार के किस जिले में पुरुषों से ज्यादा महिलाएं है? [67ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2022]

Correct Answer: (a) गोपालगंज
Solution:वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार राज्य के गोपालगंज जिले में महिलाओं की जनसंख्या, पुरुष जनसंख्या की तुलना में अधिक है. अर्थात 1000 पुरुष पर 1021 महिलाएं हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार राज्य का लिंगानुपात 918 तथा जनघनत्व 1106 प्रति वर्ग किमी. है।

17. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार, बिहार राज्य में लिंगानुपात क्या है? [64ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2018]

Correct Answer: (c) 918
Solution:वर्ष 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, बिहार में लिंगानुपात 918 है।

18. जनगणना 2011 के अनुसार, बिहार में बाल लिंगानुपात था- [65ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2019]

Correct Answer: (a) 935
Solution:जनगणना 2011 के अनुसार, बिहार में बाल लिंगानुपात (0-6 आयु समूह की जनसंख्या) 935 था।

19. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 24 नवंबर, 2021 को प्रकाशित राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण-5 के अनुसार, बिहार के लिंग अनुपात में काफी अच्छा सुधार हुआ है। यह 2015-2016 में..................से बढ़कर 2020-2022 में................. हो गया है। [68ᵗʰ B.P.S.C. (Pre) 2022]

Correct Answer: (b) 1062, 1090
Solution:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (NFHS-5) के अनुसार, बिहार के लिंग अनुपात में काफी अच्छा सुधार हुआ है। यह NFHS-4 (वर्ष 2015-16) में 1062 से बढ़कर NFHS-5 (वर्ष 2019-20) में 1090 हो गया है। NFHS-5 के तहत बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में लिंगानुपात 1111 है, जबकि बिहार के शहरी क्षेत्रों में लिंगानुपात 982 है। नोट - दिए गए प्रश्न में संदर्भ वर्ष 2020-22 का उल्लेख होना त्रुटिपूर्ण है। इसके स्थान पर 2019-20 का उल्लेख होना चाहिए।

20. बिहार राज्य में कुल जनसंख्या है- [44ᵗʰ B.P.S.C. (Pre), 2000]

Correct Answer: (b) 86.371 मिलियन
Solution:1991 की जनगणना के अनुसार, संयुक्त बिहार (झारखंड सहित) की जनसंख्या 8.637 करोड़ या 86.371 मिलियन थी। जनगणना, 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, यह 10,40,99,452 है।