☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
जनसंख्या एवं नगरीकरण (मध्यप्रदेश) (Part-II)
📆 February 26, 2025
Total Questions: 44
31.
मध्य प्रदेश में 'कान्हा बाबा का मेला' कहां लगता है?
[M.P. P.C.S. (Pre), 2016]
(a) होशंगाबाद
(b) सोडलपुर
(c) बड़वानी
(d) रीवा
Correct Answer:
(b) सोडलपुर
Solution:
'कान्हा बाबा का मेला' होशंगाबाद (वर्तमान में नर्मदापुरम) जिले के सोडलपुर नामक गांव में 'कान्हा बाबा की समाधि' पर लगता है।
32.
मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष निमाड़ उत्सव कहां आयोजित किया जाता है?
[M.P.P.C.S. (Pre), 2014]
(a) खजुराहो
(b) महेश्वर
(c) ओंकारेश्वर
(d) मांडू
Correct Answer:
(b) महेश्वर
Solution:
महेश्वर, पवित्र नर्मदा नदी के किनारे स्थित एक छोटा शहर है, जो एक समय महान होल्कर रानी देवी अहिल्या की राजधानी के रूप में जाना जाता था। निमाड़ उत्सव देश में एक विरल उत्सव है, जिसका आयोजन नर्मदा नदी के किनारे प्राचीन संस्कृति की धारा की तरह किया जाता है। यह उत्सव प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन से तीन दिन तक आयोजित किया जाता है।
33.
भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से मध्य प्रदेश में ज्योतिर्लिंगों की संख्या कितनी है?
[M.P.P.C.S. (Pre), 2012]
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Correct Answer:
(b) 2
Solution:
भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से मध्य प्रदेश में दो ज्योतिर्लिंग स्थित हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर जो क्षिप्रा नदी के तट पर मालवा क्षेत्र में स्थित है तथा दूसरा नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर में स्थित है।
34.
किस तीर्थस्थल का प्राचीन नाम 'मांधाता' है?
[M.P.P.C.S. (Pre), 2021]
(a) कामदगिरी
(b) ओंकारेश्वर
(c) अमरकंटक
(d) महेश्वर
Correct Answer:
(b) ओंकारेश्वर
Solution:
ओंकारेश्वर का प्राचीन नाम 'मांधाता' है। यह मध्य प्रदेश राज्य के खंडवा जिले में स्थित है। खंडवा से लगभग 75 किमी. इंदौर-खंडवा हाइवे पर यह हिंदुओं का एक पवित्र स्थान है। ओंकारेश्वर के पास स्थित सिद्ध कुट जैन धर्म के लिए महत्त्व का स्थान है।
35.
मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य उत्सव कहां आयोजित किया जाता है?
[M.P.P.C.S. (Pre), 2012]
(a) पचमढ़ी
(b) खजुराहो
(c) ग्वालियर
(d) ओरछा
Correct Answer:
(b) खजुराहो
Solution:
अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य का आयोजन प्रतिवर्ष मध्य प्रदेश कला परिषद द्वारा खजुराहो में आयोजित किया जाता है। यह खजुराहो नृत्य समारोह मध्य प्रदेश का ही नहीं, बल्कि भारत का सबसे बड़ा नृत्य समारोह है, जिसमें उत्तर एवं दक्षिण भारत की नृत्य शैलियों का अनोखा संगम होता है।
36.
मध्य प्रदेश में रावण की पूजा कहां की जाती है?
[M.P.P.C.S. (Pre), 2010]
(a) सागर जिले का ढाना गांव
(b) शाजापुर जिले का भादखेड़ी गांव
(c) जबलपुर का सीहोरा
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(b) शाजापुर जिले का भादखेड़ी गांव
Solution:
म.प्र. में रावण की पूजा शाजापुर जिले के भादखेड़ी गांव में की जाती है। इसी गांव में कुछ लोगों द्वारा मेघनाद की भी पूजा की जाती है।
37.
निम्नलिखित में से किस जिले में गोटमार मेला आयोजित होता है?
[M.P.P.C.S. (Pre), 2021]
(a) इंदौर
(b) मंदसौर
(c) छिंदवाड़ा
(d) खरगौन
Correct Answer:
(c) छिंदवाड़ा
Solution:
'गोटमार मेला' मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में प्रतिवर्ष भाद्रपद अमावस्या के दूसरे दिन मनाया जाता है। यह मेला 'जाम' नदी के तट पर मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 17वीं ई. के लगभग मानी जाती है।
38.
चित्रकूट धार्मिक स्थल को किस एक अन्य नाम से भी पहचाना गया?
[M.P. P.C.S. (Pre), 2023]
(a) जगतपुरी
(b) रामसिया
(c) ब्रह्मपुरी
(d) काकणाय
Correct Answer:
(c) ब्रह्मपुरी
Solution:
चित्रकूट धार्मिक स्थल को 'ब्रह्मपुरी' के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस नगरी को ब्रह्मा जी ने बसाया था।
39.
'काठी' है-
[M.P.P.C.S. (Pre), 2019]
(a) जाति
(b) जनजाति
(c) काष्ठ शिल्प
(d) लोक नृत्य
Correct Answer:
(d) लोक नृत्य
Solution:
काठी लोक नृत्य मध्य प्रदेश के निमाड़ अंचल में प्रचलित है। यह बलाई हरिजन समुदाय के लोगों द्वारा किया जाता है।
40.
कौन-सा लोक नृत्य मध्य प्रदेश का नहीं है?
[M.P.P.C.S. (Pre), 1997]
(a) कर्मा
(b) बीहू
(c) भगोरिया
(d) राई
Correct Answer:
(b) बीहू
Solution:
मध्य प्रदेश के लोक नृत्य कर्मा, राई, भगोरिया, कलसा, दिमराई, कानड़ा, दादर, सैला, घसिया, सैरा इत्यादि हैं, जबकि बीहू या बिहू, असम राज्य का लोक नृत्य है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Nuclear physics-part (2)
Space Part-1
Physical Properties of Matter
Heat and Thermodynamics part-(1)
Space Part-3
Defence Technology Part-1