Correct Answer: (e) b & d
Solution:जनगणना 2011 के अनुसार, लगभग 46 जनजाति अथवा जनजातीय समूह मध्य प्रदेश राज्य में अधिसूचित हैं, जिनमें बैगा, सहरिया, गोंड, कोल, खारिया, माड़िया, उरांव, भील, मुंडा, अगरिया, भुजिया, हल्बा इत्यादि जनजातियां शामिल हैं। विकल्प में दी गई केवल संथाल एवं हो जनजाति मध्य प्रदेश में नहीं पाई जाती। अतः विकल्प (b) एवं (d) दोनों सत्य हैं। पुराने आंकड़े अब अप्रासंगिक हो गए हैं।