Correct Answer: (a) राष्ट्रीय उद्यान
Solution:कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान है, जो मंडला एवं बालाघाट जिले में स्थित है। यह लगभग 940 किमी. के क्षेत्रफल में फैला है। इसे वर्ष 1955 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया। 1973 के 'प्रोजेक्ट टाइगर योजना' के अंतर्गत शामिल मध्य प्रदेश के इस प्रथम राष्ट्रीय उद्यान में बाघ, तेंदुआ, चीतल, सफेद शेर आदि का निवास स्थान है।