जनसंख्या एवं नगरीकरण (मध्यप्रदेश) (Part-III)

Total Questions: 62

61. राष्ट्रीय कवि बालकवि वैरागी का वास्तविक नाम क्या था? [M.P.P.C.S. (Pre), 2020]

Correct Answer: (d) नंदराम दास
Solution:राष्ट्रीय कवि बालकवि बैरागी का जन्म फरवरी, 1931 में मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के रामपुर गांव में हुआ था। इनके बचपन का नाम नंदराम दास था। ये राज्य सभा तथा लोक सभा दोनों के सदस्य रहे। वर्ष 2018 में इनका निधन हो गया।

62. निम्न में से किस गायक का जन्म मध्य प्रदेश में नहीं हुआ? [M.P.P.C.S. (Pre), 1997]

Correct Answer: (b) उस्ताद अलाउद्दीन खां
Solution:मध्य प्रदेश में जन्म लेने वाले गायक हैं-तानसेन (ग्वालियर), उस्ताद हाफिज अली खां (ग्वालियर) तथा लता मंगेशकर (इंदौर)। उस्ताद अलाउद्दीन खां का जन्म 1862 ई. में बंगाल (वर्तमान बांग्लादेश) में हुआ था।