Correct Answer: (d) नंदराम दास
Solution:राष्ट्रीय कवि बालकवि बैरागी का जन्म फरवरी, 1931 में मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के रामपुर गांव में हुआ था। इनके बचपन का नाम नंदराम दास था। ये राज्य सभा तथा लोक सभा दोनों के सदस्य रहे। वर्ष 2018 में इनका निधन हो गया।