जनसंख्या एवं नगरीकरण (राजस्थान)Total Questions: 241. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान के सर्वाधिक कुल जनसंख्या वाले जिलों को अवरोही क्रम में लगाएं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016](a) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौर(b) जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर(c) जयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर(d) जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेरCorrect Answer: (a) जयपुर, जोधपुर, अलवर, नागौरSolution:जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान के सर्वाधिक कुल जनसंख्या वाले जिलों का अवरोही क्रम इस प्रकार है- जयपुर (6,626,178), जोधपुर (3,687,165), अलवर (3,674,179), नागौर (3,307,743), उदयपुर (3,068,420)|2. राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से कौन-सा एक जिला 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013](a) प्रतापगढ़(b) उदयपुर(c) बांसवाड़ा(d) भीलवाड़ाCorrect Answer: (c) बांसवाड़ाSolution:भारत की जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात (0-6 आयु वर्ग) बांसवाड़ा (934) का है, तत्पश्चात प्रतापगढ़ (933) का स्थान है। भीलवाड़ा में शिशु लिंगानुपात 928 तथा उदयपुर में 924 है।3. राजस्थान जनसंख्या घनत्व 2011 के अनुसार, अवरोही क्रम में जिलेवार सही अनुक्रम बताइए- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013](a) कोटा, अजमेर, श्रीगंगानगर और चुरू(b) जयपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर(c) जयपुर, अजमेर, अलवर और दौसा(d) अलवर, दौसा, अजमेर और चुरूCorrect Answer: (b) जयपुर, भरतपुर, दौसा और अलवरSolution:भारत की जनगणना 2011 के अंतिम आकड़ों के अनुसार, राजस्थान में जिलेवार जनघनत्व का अवरोही क्रम है- जयपुर (595), भरतपुर (503), दौसा (476) तथा अलवर (438)।4. राजस्थान में 1981-1991 के दशक की तुलना में 1991-2001 के दशक में जनसंख्या वृद्धि दर में जितनी कमी आई है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1999](a) 5.5 प्रतिशत(b) 4.1 प्रतिशत(c) 4.9 प्रतिशत(d) 5.8 प्रतिशतCorrect Answer: (b) 4.1 प्रतिशतSolution:राजस्थान में 1981-91 के दशक की तुलना में 1991-2001 के दशक में जनसंख्या वृद्धि दर में लगभग 4 प्रतिशत की कमी आई थी। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, 2001-2011 के मध्य राजस्थान की जनसंख्या वृद्धि 21.3 प्रतिशत रही, जो गत दशक (28.41 प्रतिशत) की अपेक्षा कम है।5. राजस्थान में विभिन्न जिलों में 1991 तक जनसंख्या की सर्वाधिक वृद्धि जिस जिले में हुई, वह जिला है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1993, 1997](a) बीकानेर(b) जैसलमेर(c) डूंगरपुर(d) जयपुरCorrect Answer: (d) जयपुरSolution:राजस्थान के विभिन्न जिलों में 1981-91 के दशक में सर्वाधिक वृद्धि जयपुर में हुई थी। 2011 की जनगणना के आंकड़ों के अनुसार, 2001-2011 के दशक में सर्वाधिक वृद्धि करने वाले राजस्थान के जिलों का क्रम है-बाड़मेर (32.5%), जैसलमेर (31.8%), जोधपुर (27.7%) एवं6. निम्नलिखित में से वर्ष 2001-2011 के मध्य में न्यूनतम दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला कौन-सा है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2023](a) बाड़मेर(b) श्रीगंगानगर(c) पाली(d) बूंदी(e) अनुत्तरित प्रश्नCorrect Answer: (a) बाड़मेरSolution:जनगणना 2011 के अनुसार वर्ष 2001-2011 के मध्य राजस्थान का श्रीगंगानगर जिला न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि दर वाला (10%) जिला है। तत्पश्चात झुंझुनू (11.7%) तथा पाली (11.9%) का स्थान आता 3 है। वर्ष 2001-2011 के मध्य सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला जिला बाड़मेर (32.5%) है।7. वर्ष 1991 की जनगणना में राजस्थान के पाली, अजमेर और चित्तौड़गढ़ जिलों में सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर रही। कम वृद्धि दर का मुख्य कारण है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1992](a) कम जन्म दर(b) अधिक मृत्यु दर(c) रोजगार के अवसर(d) यातायात साधनों की कमीCorrect Answer: (a) कम जन्म दरSolution:प्रश्नकाल में उपर्युक्त जिलों में कम जनसंख्या वृद्धि दर का मुख्य कारण कम जन्म दर था।8. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौन-सा है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003](a) अजमेर(b) उदयपुर(c) जोधपुर(d) जैसलमेरCorrect Answer: (c) जोधपुरSolution:2001 की जनगणनानुसार, राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर था, इस संदर्भ में जयपुर प्रथम स्थान पर था। 2011 की जनगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान के तीन बड़े शहरों का क्रम है-जयपुर, जोधपुर एवं कोटा।9. राजस्थान के कौन-से जिले में जनसंख्या का सबसे कम घनत्व पाया जाता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2008](a) बीकानेर(b) जोधपुर(c) बाड़मेर(d) जैसलमेरCorrect Answer: (d) जैसलमेरSolution:2001 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान के प्रश्नगत जनपदों में जनघनत्व इस प्रकार है-जोधपुर (127), बाड़मेर (69), बीकानेर (61) एवं जैसलमेर (13)। 2011 की जनगणनानुसार, राजस्थान के इन जनपदों का जनघनत्व इस प्रकार है-जैसलमेर (17), बीकानेर (78), बाड़मेर (92) एवं जोधपुर (161)।10. कौन-से जिले में मानव बसावट/संरचना (Human settlements) का घनत्व अधिकतम है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2007](a) अजमेर(b) बाड़मेर(c) श्रीगंगानगर(d) सिरोहीCorrect Answer: (a) अजमेरSolution:प्रश्नकाल में दिए गए विकल्पों में मानव बसावट का अधिकतम घनत्व अजमेर में था। 2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक जनघनत्व जयपुर (596) का है। तत्पश्चात भरतपुर (503) तथा दौसा (476) का स्थान है।Submit Quiz123Next »