Correct Answer: (d) 20वां
Solution:नवंबर, 2016 में जर्मनी स्वतंत्र एनजीओ जर्मन वाच एवं क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क द्वारा 'क्लाइमेट चेंज परफॉर्मेंस इंडेक्स (CCPI), 2017 जारी की गई। 58 देशों की इस सूची में भारत को 20वां स्थान प्राप्त हुआ था। दिसंबर, 2023 में जारी CCPI, 2024 इंडेक्स में 63 देशों एवं यूरोपीय यूनियन को शामिल किया गया। जिसमें भारत का स्थान 7वां है। डेनमार्क चौथे स्थान पर है, पेरिस समझौता के प्रभावी उपाय के पालन न करने के कारण कोई भी देश प्रथम तीन स्थानों में जगह नहीं बना पाया।