1. ये वैक्सीन न्यूमोनिया और साथ ही तानिकाशोथ और सेप्सिन के विरुद्ध प्रभावी हैं।
2. उन प्रतिजैविकियों पर निर्भरता कम की जा सकती है, जो ओषध-प्रतिरोधी जीवाणुओं के विरुद्ध प्रभावी नहीं हैं।
3. इन वैक्सीन के कोई गौण प्रभाव (side effects) नहीं हैं और न ही ये वैक्सीन कोई प्रत्यूर्जता संबंधी अभिक्रियाएं (allergic reactions) करती हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए?
Correct Answer: (b) केवल 1 और 2
Solution:भारत सहित अधिकांश देशों में न्यूमोकोकल संयुग्मी वैक्सीन (Pneumococcal Conjugate Vaccine) या 'PCV13' 13 प्रकार के न्यूमोकॉकस जीवाणुओं से उत्पन्न विभिन्न बीमारियों में प्रभावी है. जिसमें न्यूमोनिया, तानिकाशोथ या मेनिन्जाइटिस तथा सेप्सिन शामिल हैं। वर्ष 2010 से 'PCV7' के स्थान पर 'PCV13' का उपयोग होने लगा था। इसके उपयोग से उन प्रतिजैविकियों पर निर्भरता कम की जा सकती है, जो ओषध प्रतिरोधी जीवाणुओं के विरुद्ध प्रभावी नहीं हैं। इन वैक्सीन से साइड इफेक्ट व एलर्जी की भी संभावनाएं होती है।