Correct Answer: (d) फ्लुओरोसिस (Fluorosis) के
Solution:हैजा (Cholera), टायफॉइड (Typhoid) तथा कामला या पीलिया (Jaundice), रोग छिछले हैंडपंप से पानी अर्थात दूषित जल पीने पर होने की संभावना होती है, जबकि फ्लुओरोसिस (Fluorosis) होने का मुख्य कारण है जल में फ्लोराइड (Flouride) की अधिकता। देश की लगभग 5 प्रतिशत जनसंख्या फ्लोराइड विषाक्तता की चपेट में है। इससे दात खराब हो जाते हैं। आधुनिक अनुसंधान के परिणाम यह भी दर्शाते हैं कि फ्लोराइड का अधिक अनुग्रहण कैंसरकारी (Carcinogenesis) भी हो सकता है।