जीवाणु जनित रोग (रोग एवं उपचार)

Total Questions: 41

41. सुमेलित कीजिए: [M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

सूची-I 

सूची-II 

(A) प्लेग

(1) आंतों को प्रभावित करता है।

(B) फाइलेरिया(2) पिस्सुओं के काटने से फैलता है।
(C) बेरी-बेरी(3) मच्छरों से होता है।
(D) टायफॉइड(4) विटामिन 'बी' की कमी से होता है।

कूट :

ABCD
(a)2134
(b)3412
(c)4123
(d)2341
Correct Answer: (d)
Solution:

सूची-I 

सूची-II 

(A) प्लेग

(1) पिस्सुओं के काटने से फैलता है।

(B) फाइलेरिया(2) मच्छरों से फैलता है।
(C) बेरी-बेरी(3) विटामिन 'बी' की कमी से होता है।
(D) टायफॉइड(4) आंतों को प्रभावित करता है।