Correct Answer: (d) पोलियो-बंदर
Solution:प्लेग (Plague) एक संक्रामक रोग है, जो चूहों द्वारा फैलता है। रेबीज या हाइड्रोफोबिया (Hydrophobia) पागल कुत्ते, चमगादड़, रैकून एवं सियार आदि जानवरों के काटने से फैलता है। टेपवर्म (फीताकृमि) सुअर का अधपका मांस खाने से हमारे शरीर में पहुंचता है। पोलियो (Polio) बंदर से नहीं, बल्कि पोलियोमाइलाइटिस (Poliomyelitis) विषाणु द्वारा होता है तथा दूषित भोजन व जल द्वारा फैलता है, यह एक संक्रामक रोग है, जो तंत्रिका तंत्र (Nervous system) को प्रभावित करता है।