जीव विज्ञान (Part-I)

Total Questions: 51

1. जीवाणुभोजी (वैक्टीरियोफेज) है- [M.P.P.C.S.(Pre) 2017]

Correct Answer: (d) जीवाणु को संक्रमित करने वाला विषाणु
Solution:जीवाणुभीजी (Bacteriophage) एक प्रकार के वायरस होते हैं, जो जीवाणुओं को संक्रमित करते हैं। अन्य प्रकार के वायरसों की भांति इनमें भी प्रोटीन की पर्त तथा इसके भीतर न्यूक्लिक अम्ल (DNA या RNA) पाया जाता है |

2. डेंगू एक बुसार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुंचता है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
Solution:डेंगू (Dengue) ज्वर में हड्डियों और जोड़ों (Joints) में भयंकर पीड़ा के साथ तेज ज्वर होता है। यह एक प्रकार के विषाणु (Virus) के संक्रमण से होता है, जिसे क्यूलेक्स कैटिगेस, एडीज एल्बोपिक्टस तथा एडीज एजिष्टि आदि प्रजातियों के मादा मच्छर फैलाते हैं। यह रोग महामारी के रूप में भी फैलता है। इस रोग को हड्डी तोड़ ज्वर भी कहते हैं।

3. इनमें से कौन-सी बीमारी कोरोना वाइरस से संबंधित है? [M.P.P.C.S.(Pre) 2020]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी
Solution:वर्ष 2019 में कोरोना वायरस के एक नवीनतम प्रकार 'नोवेल कोरोना वायरस' या SARS CoV-2 (2019-nCoV) की खोज हुई, जो कि 'कोविड-19' नामक वैश्विक महामारी का कारण है। कोरोना वायरस से संबंधित अन्य प्रमुख बीमारी हैं- सार्स (SARS - Severe Acute Respiratory Syndrome) एवं मर्स (MERS - Middle East Re-spiratory Syndrome) आदि |

4. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी गलत है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (d) पोलियो-बंदर
Solution:प्लेग (Plague) एक संक्रामक रोग है, जो चूहों द्वारा फैलता है। रेबीज या हाइड्रोफोबिया (Hydrophobia) पागल कुत्ते, चमगादड़, रैकून एवं सियार आदि जानवरों के काटने से फैलता है। टेपवर्म (फीताकृमि) सुअर का अधपका मांस खाने से हमारे शरीर में पहुंचता है। पोलियो (Polio) बंदर से नहीं, बल्कि पोलियोमाइलाइटिस (Poliomyelitis) विषाणु द्वारा होता है तथा दूषित भोजन व जल द्वारा फैलता है, यह एक संक्रामक रोग है, जो तंत्रिका तंत्र (Nervous system) को प्रभावित करता है।

5. विश्व से चेचक का उन्मूलन घोषित हुआ- [M.P.P.C.S.(Pre) 2017]

Correct Answer: (b) 1980 में
Solution:चेचक (Smallpox) एक विषाणुजनित रोग है, जो वैरिओला (Variola) नामक विषाणु से होता है। इसके टीके का आविष्कार एडवर्ड जेनर ने किया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 'विश्व से चेचक का उन्मूलन' वर्ष 1980 में घोषित हुआ।

6. 'इम्यूनोलॉजी' के जनक कौन हैं? [M.P.P.C.S.(Pre) 2013]

Correct Answer: (c) एडवर्ड जेनर
Solution:एडवर्ड जेनर को इम्यूनोलॉजी का जनक कहा जाता है। इन्होंने चेचक के टीके का आविष्कार किया था।

7. फुट और माउथ रोग निम्नलिखित में से प्रमुखतः किनमें पाया जाता है? [M.P.P.C.S.(Pre) 1993]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त सभी में
Solution:गाय, मैस, भेड़, बकरी तथा सुअर आदि पशुओं में खुरपका व मुंहपका रोग (Foot and Mouth Disease) विषाणु के कारण होती है।

8. डी.पी.टी. वैक्सीन का प्रयोग किन बीमारियों के लिए किया जाता है? [M.P.P.C.S.(Pre) 1992]

Correct Answer: (a) डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटेनस
Solution:रोहिणी या डिप्थीरिया (Diphtheria), काली खांसी (कुकुर-खांसी) (Whooping cough) तथा टिटेनस (Tetanus) या धनुष्टंकार से बचाव हेतु नवजात शिशु को डी.पी.टी. वैक्सीन (D.P.T. Vaccine) दिया जाता है। ध्यातव्य है कि उक्त तीनों रोग जीवाणुजन्य हैं, जो कि क्रमशः कोरिनीबैक्टीरियम डिप्थीरी, हीमोफिलस परट्यूसिस (बोर्डेटेला परट्यूसिस) तथा क्लॉस्ट्रिडियम टिटेनी नामक जीवाणुओं द्वारा होते हैं।

9. सुमेलित कीजिए : [M.P.P.C.S.(Pre) 1995]

सूची-Iसूची-II
A. प्लेग1. आंतों को प्रभावित करता है।
B. फाइलेरिया2. पिस्सुओं के काटने से फैलता है |
C. बेरी-बेरी3. मच्छरों से होता है।
D. टायफॉइड4. विटामिन 'बी' की कमी से होता है।

 

ABCD
(a)2134
(b)3412
(c)4123
(d)2341
Correct Answer: (d)
Solution:सुमेलित क्रम इस प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
प्लेगपिस्सुओं के काटने से फैलता है।
फाइलेरियामच्छरों से होता है।
बेरी-बेरीविटामिन 'बी' की कमी से होता है।
टायफॉइडआंतों को प्रभावित करता है।

10. मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग है- [M.P. P.C.S. (Pre) 1999]

Correct Answer: (d) प्लीहा (तिल्ली)
Solution:मलेरिया प्लाज्मोडियम (Plasmodium) नामक एककोशिकीय प्रोटोजोआ परजीवियों के कारण होता है तथा इसकी वाहक मादा एनाफिलीज (Female Anopheles) मच्छर होती है, जो कि द्वितीयक पोषद (Secondary Host) है। इससे प्रभावित होने वाला अंग प्लीहा (Spleen) है, जिसमें संक्रमण से इसका आकार बढ़ जाता है। इस रोग के उपचार हेतु एटाब्रिन, क्लोरोक्वीन, कामाक्विन इत्यादि औषधियों को लेना चाहिए।