जीव विज्ञान (Part-II)

Total Questions: 41

1. मानव शरीर में किस तत्व का प्रतिशत सबसे अधिक होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (d) ऑक्सीजन
Solution:मानव शरीर में पाया जाने वाला सर्वाधिक प्रतिशत वाला तत्व ऑक्सीजन (65.0%) है, जिसके बाद क्रमशः कार्बन (18.5%), हाइड्रोजन (9.5%), नाइट्रोजन (3.3%), कैल्शियम (1.5%) एवं फॉस्फोरस (1%) का स्थान है।

2. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (a) 12
Solution:मनुष्य के शरीर में पसलियों (Ribs) की कुल संख्या 12 जोड़ी अर्थात 24 होती है। प्रत्येक पसली वक्ष के सामने की ओर उरोस्थि (Sternum) से तथा पीछे की ओर वक्षीय कशेरुकाओं (Thoracic Vertebrae) से संधित रहती है। पसलियां कमान की भांति झुकी हुई होती हैं। सभी पसलियां मिलकर लगभग बेलनाकार पिंजड़ा (Cage) बनाती हैं, जिसमें फेफड़े (Lungs) तथा हृदय (Heart) स्थित होते हैं।

3. एटलस और अक्ष के मध्य पाए जाने वाले जोड़ (पिवोट) को कहते हैं [M.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (d) सिनोवियल जोड़
Solution:एटलस और अक्ष के मध्य पाए जाने वाले जोड़ (पिवोट) को सिनोवियल जोड़ कहते हैं। यह जोड़ गर्दन के ऊपरी भाग से पहले और दूसरे ग्रीवा कशेरुकाओं के बीच स्थित होता है जिसे क्रमशः एटलस और अक्ष के रूप में भी जाना जाता है।

4. ऑस्टियोक्लास्ट निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं? [M.P.P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (c) हड्डी टूटना
Solution:ऑस्टियोक्लास्ट (Osteoclasts) एक प्रकार की हड्डी कोशिका है यह हड्डियों के विघटन के लिए जिम्मेदार होती है। हड्डी एक गतिशील ऊतक है। यह कशेरुकी प्राणियों के हड्डियों के रखरखाव, मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए महत्वपूर्ण होती हैं। ऑस्टियोब्लास्ट (Osteoblast) हड्डियों के निर्माण करने वाली कोशिकाएं होती हैं।

5. नाखून काटते समय दर्द नहीं होता, क्योंकि : [M.P.P.C.S. (Pre) 1994]

Correct Answer: (a) नाखून मृत कोशिकाओं के द्रव्य द्वारा बने रहते हैं, जिनमें रक्त संचरण नहीं होता।
Solution:नाखून (Nails) बाह्य कंकाल (Exoskeleton) के अंतर्गत आता है, जो कि -किरैटिन्स (a-Keratins) से बने होते हैं तथा इन्हें काटे जाने पर दर्द का आभास नहीं होता है, क्योंकि ये मृत कोशिकाओं (Dead Cells) के द्रव्य द्वारा निर्मित होते हैं, जिनमें रक्त का संचरण (Blood Circulation) नहीं होता है।

6. मनुष्य की मुख गुहा में निम्न में से किसका पाचन प्रारंभ होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (c) कार्बोहाइड्रेट
Solution:मनुष्य की मुख गुहा में लार (Saliva) में उपस्थित एमाइलेज एंजाइम स्टार्च (कार्बोहाइड्रेट का एक रूप) को माल्टोज और डेक्स्ट्रिन में तोड़ देता है। इस प्रकार मुख गुहा में कार्बोहाइड्रेट का पाचन प्रारंभ होता है।

7. एंजाइम मूलतः क्या हैं- [M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (c) प्रोटीन
Solution:एंजाइम (Enzyme) मूलतः प्रोटीन (Protein) होते हैं, जिनका निर्माण प्रायः नाइट्रोजनीय पदार्थों या अमीनो अम्ल के संश्लेषण द्वारा होता है। जैव क्रिया में एक विशेष प्रकार के एंजाइम कुछ विशेष कार्यों को संपादित करते हैं। ये उसी प्रकार कार्य करते हैं, जिस प्रकार एक ताले को खोलने के लिए विशेष चाभी होती है।

8. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (a) यकृत
Solution:मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि (Gland) यकृत (Liver) है, जबकि शरीर की सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि (Endocrine Gland) अवटु ग्रंथि (Thyroid Gland) है। सामान्यतः यकृत लगभग 15 से 22 सेमी. लंबा एवं चौड़ा तथा भार (Weight) में लगभग 1.5 किग्रा. होता है। यह एक प्रमुख पाचक ग्रंथि है जो कि कार्बोहाइड्रेट उपापचय, वसा उपापचय, पित्त का स्रावण इत्यादि कार्य करती है।

9. मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि है- [M.P.P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (b) यकृत
Solution:मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि (Gland) यकृत (Liver) है, जबकि शरीर की सबसे बड़ी अंतःस्रावी ग्रंथि (Endocrine Gland) अवटु ग्रंथि (Thyroid Gland) है। सामान्यतः यकृत लगभग 15 से 22 सेमी. लंबा एवं चौड़ा तथा भार (Weight) में लगभग 1.5 किग्रा. होता है। यह एक प्रमुख पाचक ग्रंथि है जो कि कार्बोहाइड्रेट उपापचय, वसा उपापचय, पित्त का स्रावण इत्यादि कार्य करती है।

10. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही सुमेलित नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (d) विटामिन D - पॉल मूलर
Solution:जेम्स लिंड (James Lind) ने 1747 ई. में किए गए अपने प्रयोग के आधार पर बताया कि खट्टे फलों के प्रयोग से स्कर्वी रोग से बचाव किया जा सकता है। खट्टे फलों में विटामिन C पाया जाता है। पॉल मूलर (Paul Muller) विटामिन D से संबंधित नहीं हैं, ये DDT के कीटनाशक गुणों की खोज व मलेरिया एवं पीत ज्वर जैसे वेक्टर रोगों के रोकथाम में इसकी उपयोगिता की खोज के लिए जाने जाते हैं। विटामिन A एवं विटामिन B की खोज एल्मर मैककुलम (Elmer McCollum) द्वारा की गई है, जबकि विकल्प (a) एवं (b) में मैकुलन (Maculan) नाम दिया गया है, जो कि त्रुटिपूर्ण है।