Correct Answer: (a) नाखून मृत कोशिकाओं के द्रव्य द्वारा बने रहते हैं, जिनमें रक्त संचरण नहीं होता।
Solution:नाखून (Nails) बाह्य कंकाल (Exoskeleton) के अंतर्गत आता है, जो कि -किरैटिन्स (a-Keratins) से बने होते हैं तथा इन्हें काटे जाने पर दर्द का आभास नहीं होता है, क्योंकि ये मृत कोशिकाओं (Dead Cells) के द्रव्य द्वारा निर्मित होते हैं, जिनमें रक्त का संचरण (Blood Circulation) नहीं होता है।