Correct Answer: (a) जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
Solution:आकियोप्टेरिक्स (Archaeopteryx), जुरैसिक (Jurassic) युग का एक सर्वपुरातन पक्षी था, जिसके जीवाश्म (fossils) लगभग 15 करोड वर्ष पुरानी जुरैसिक चट्टानों से मिले हैं। यह सरीसृपों तथा पक्षियों के बीब का संयोजक जंतु था, जिसमें सरीसृपों (Reptiles) की मांति लंबी पूछ, चोच में दांत तथा अग्रपादों की अंगुलियों पर पंजे (claws) थे. फिर भी यह पक्षी था, क्योंकि इसके अग्रपाद उड़ने के लिए पंखों में रूपांतरित हो चुके थे। यह जंतु जैव विकास (Organic Evolution) को सिद्ध करता है।