ज्वार-भाटाTotal Questions: 61. कौन-सा नियम यह बताता है कि ज्वार-भाटा के लिए चंद्रमा और सूर्य की स्थितियां जिम्मेदार हैं? [MTS (T-I) 20 अक्टूबर, 2021 (III-पाली)](a) परावर्तन का नियम(b) गुरुत्वाकर्षण का नियम(c) जड़त्व का नियम(d) अपवर्तन का नियमCorrect Answer: (b) गुरुत्वाकर्षण का नियमSolution:ज्वार-भाटा की उत्पत्ति सूर्य एवं चंद्रमा के आकर्षण बल तथा पृथ्वी पर उत्पन्न होने वाले दो बलों अभिकेंद्रीय बल/केंद्रोन्मुख बल एवं अपकेंद्रीय बल/केंद्रोपसारित बल के परिणामी बल के फलस्वरूप होती है। अतः गुरुत्वाकर्षण का नियम यह बताता है कि ज्वार-भाटा के लिए चंद्रमा और सूर्य की स्थितियां जिम्मेदार हैं।2. किस ज्वार-भाटा की ऊंचाई में विभिन्नता होती है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 20 नवंबर, 2023 (II-पाली)](a) मिश्रित ज्वार-भाटा(b) लघु ज्वार-भाटा(c) अर्धदैनिक ज्वार भाटा(d) दैनिक ज्वार-भाटाCorrect Answer: (a) मिश्रित ज्वार-भाटाSolution:प्रश्नगत विकल्पों में मिश्रित ज्वार-भाटा की ऊंचाई में विभिन्नता पाई जती है। ज्वार-भाटा की उत्पत्ति सूर्य एवं चंद्रमा के आकर्षण बल तथा पृथ्वी पर उत्पन्न होने वाले अभिकेंद्रीय तथा अपकेंद्रीय बल के परिणामी बल के फलस्वरूप होती है।3. जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में होते हैं, तो ज्वार की ऊंचाई अधिक होगी। इन ज्वारों को क्या कहते हैं? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 1 दिसंबर, 2023 (II-पाली)](a) बृहत ज्वार(b) दैनिक ज्वार(c) शरद ज्वार(d) लघु ज्वारCorrect Answer: (a) बृहत ज्वारSolution:जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में होते हैं, तो ज्वार की ऊंचाई अधिक होगी। इन ज्वारों को बृहत (Spring) ज्वार कहते हैं।4. सूर्य और चंद्रमा के आकर्षण के कारण, समुद्र का पानी एक दिन में कितनी बार ऊपर चढ़ता और नीचे उतरता है? [CGL (T-I) 18 जुलाई, 2023 (III-पाली)](a) चार(b) दो(c) एक(d) तीनCorrect Answer: (b) दोSolution:सूर्य और चंद्रमा के आकर्षण शक्तियों के कारण समुद्र का पानी दिन में दो बार ऊपर चढ़ता और नीचे उतरता है। पृथ्वी पर प्रत्येक स्थान पर प्रतिदिन 12 घंटे 26 मिनट के बाद ज्वार तथा ज्वार के 6 घंटे 13 मिनट बाद भाटा आता है।5. समुद्र के जल स्तर की आवधिक वृद्धि और गिरावट को क्या कहते हैं? [CHSL (T-I) 11 अगस्त, 2023 (II-पाली)](a) सागरीय जलधाराएं(b) ज्वार(c) लहर(d) बाढ़Correct Answer: (b) ज्वारSolution:समुद्र के जल स्तर की आवधिक वृद्धि को ज्वार और गिरावट को भाटा कहते हैं। ज्वार तथा भाटा की उत्पत्ति सूर्य एवं चंद्रमा के आकर्षण बल तथा पृथ्वी पर उत्पन्न होने वाले दो बलों अभिकेंद्रीय बल एवं अपकेंद्रीय बल के परिणामी बल के फलस्वरूप होती है। अतः निकटतम उत्तर विकल्प (b) सही उत्तर है।6. ....... के शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण बल के कारण पृथ्वी की सतह पर ज्वार-भाटे आते हैं। [MTS (T-I) 19 मई, 2023 (III-पाली)](a) सूर्य, चंद्रमा और अन्य ग्रह(b) केवल सूर्य एवं चंद्रमा(c) केवल सूर्य(d) केवल चंद्रमाCorrect Answer: (b) केवल सूर्य एवं चंद्रमाSolution:सूर्य और चंद्रमा के शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण बल तथा पृथ्वी पर उत्पन्न होने वाले दो बलों अभिकेंद्रीय तथा अपकेंद्रीय बलों के परिणामी बल के कारण पृथ्वी की सतह पर महासागरों से उत्पन्न होकर ज्वार-भाटे आते हैं। अतः सही उत्तर विकल्प (b) होगा।Submit Quiz