कथन (A): लघु ज्वार-भाटाओं के समय, उच्च ज्वार सामान्य से निम्नतर तथा निम्न ज्वार सामान्य से उच्चतर होता है।
कारण (R): लघु ज्वार-भाटा, वृहद ज्वार-भाटा के विपरीत, पूर्णचंद्र के स्थान पर नवचंद्र के समय होता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
Correct Answer: (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है
Solution:लघु ज्वार-भाटाओं के समय, उच्च ज्वार सामान्य से 20 प्रतिशत निम्नतर तथा निम्न ज्वार (भाटा) सामान्य से उच्चतर होता है। लघु ज्वार-भाटा वृहद ज्वार-भाटा के विपरीत पूर्णचंद्र या नवचंद्र को नहीं बल्कि शुक्ल पक्ष तथा कृष्ण पक्ष की सप्तमी या अष्टमी को आता है। अतः कथन (A) सही है, परंतु कारण (R) गलत है।