Correct Answer: (a) प्लूटोनिक चट्टानें
Solution:जब लावा पृथ्वी के अंदर काफी गहराई पर ही जम जाता है, तो प्लूटोनिक चट्टानों का निर्माण होता है। अधिक गहराई पर स्थित होने के कारण लावा को ठंडा होकर जमने में काफी समय लग जाता है, जिससे इसके रवे बड़े होते हैं।