Correct Answer: (b) A-4, B-3, C-1, D-2
Solution:माउंट एटना भूमध्य सागर के विशालतम द्वीप सिसली के पूर्वी तट पर स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है। माउंट विसुवियस इटली की नेपल्स की खाड़ी में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है। माउंट येरिबस अंटार्कटिका के रास द्वीप पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है। कोटोपैक्सी इक्वेडोर के एंडीज पर्वत शिखर पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है।