ज्वालामुखी

Total Questions: 27

11. लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अंदर निर्मित चट्टानों को कहते हैं- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (a) प्लूटोनिक चट्टानें
Solution:जब लावा पृथ्वी के अंदर काफी गहराई पर ही जम जाता है, तो प्लूटोनिक चट्टानों का निर्माण होता है। अधिक गहराई पर स्थित होने के कारण लावा को ठंडा होकर जमने में काफी समय लग जाता है, जिससे इसके रवे बड़े होते हैं।

12. ज्वालामुखीय उद्‌गार (Volcanic Eruptions) नहीं होते हैं- [I.A.S. (Pre) 2001]

Correct Answer: (a) बाल्टिक सागर में
Solution:ज्वालामुखी उद्‌गार का संबंध अभिसरण और अपसरण क्षेत्र में प्लेट के किनारों से होता है। उपर्युक्त विकल्पों में बाल्टिक सागर को छोड़कर सभी सागर प्लेटों के किनारों से संबंधित हैं। अतः स्पष्ट है कि बाल्टिक सागर में ज्वालामुखीय उद्‌गार नहीं होते हैं।

13. माउंट एटना है- [43rd B.P.S.C. (Pre) 1999]

Correct Answer: (c) एक ज्वालामुखी
Solution:माउंट एटना (Mount Etna) ज्वालामुखी इटली के सिसली द्वीप पर स्थित है। सिसली द्वीप के पूर्वी तट पर स्थित यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है।

14. ज्वालामुखी पर्वत माउंट सेंट हेलेंस कहां स्थित है? [I.A.S. (Pre) 2005]

Correct Answer: (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Solution:माउंट सेंट हेलेंस (Mount St. Helens) सं.रा. अमेरिका के स्केमानिया काउंटी (Skamania County), वाशिंगटन में स्थित है।

15. 'मौना लोआ' एक सक्रिय ज्वालामुखी है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2005 U.P.P.C.S. (Mains) 2014]

Correct Answer: (b) हवाई का
Solution:मौना लोआ (Mauna Loa) हवाई द्वीप (सं.रा. अमेरिका) के लगभग आधे भाग पर विस्तृत है।

16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर को चुनिए- [U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

सूची-Iसूची-II
A. एटना1. रास द्वीप
B. विसुवियस2. इक्वेडोर
C. येरिबस3. इटली
D. कोटोपैक्सी4. सिसली

 

ABCD
(a)1234
(b)4312
(c)3412
(d)3421

 

Correct Answer: (b)
Solution:माउंट एटना भूमध्य सागर के विशालतम द्वीप सिसली के पूर्वी तट पर स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी है। माउंट विसुवियस इटली की नेपल्स की खाड़ी में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है। माउंट येरिबस अंटार्कटिका के रास द्वीप पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है। कोटोपैक्सी इक्वेडोर के एंडीज पर्वत शिखर पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी है।

17. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए- [I.A.S. (Pre) 1999]

सूची-I(ज्वालामुखी)सूची-II(देश)
(A) माउंट रैनियर1. इटली
(B) एटना2. मेक्सिको
(C) पैरिकुटिन3. फिलीपींस
(D) ताल4. यू.एस.ए.

 

ABCD
(a)4213
(b)4123
(c)2134
(d)4321

 

Correct Answer: (b)
Solution:माउंट रैनियर - यू.एस.ए. में, एटना-इटली में; पैरिकुटिन-मेक्सिको में तथा माउंट ताल फिलीपींस में स्थित ज्वालामुखी है।

18. सूची-1 और सूची-II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

सूची-Iसूची-II
A. माउंट किनाबालू1. अर्जेंटीना
B. अल-बुर्ज2. मलेशिया
C. अकांकागुआ3. तंजानिया
D. किलिमंजारो4. ईरान

 

ABCD
(a)1423
(b)3214
(c)2431
(d)2413

 

Correct Answer: (d)
Solution:सही सुमेलित क्रम निम्न प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
माउंट किनाबालूमलेशिया
अल-बुर्जईरान
अकांकागुआअर्जेंटीना
किलिमंजारोतंजानिया

19. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए : [U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

सूची-I
(ज्वालामुखी)
सूची-II
(देश)
A. सबनकाया1. इटली
B. माउंट एटना2. पेरू
C. कोलिमा3. इंडोनेशिया
D. मेरापी4. मेक्सिको

 

ABCD
(a)3142
(b)3214
(c)2143
(d)4321

 

Correct Answer: (c)
Solution:
(ज्वालामुखी)(देश)
सबनकायापेरू
माउंट एटनाइटली
कोलिमामेक्सिको
माउंट मेरापीइंडोनेशिया

20. 'इंडोनेशिया' के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? [U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2021]

1. इसमें 15,000 से अधिक द्वीप शामिल हैं।

2. इसमें 150 से अधिक सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:दक्षिण-पूर्व एशियाई देश इंडोनेशिया में 17000 से अधिक छोटे-बड़े द्वीप हैं। इंडोनेशिया प्रशांत क्षेत्र के 'रिंग ऑफ फायर' पर स्थित है तथा यहां काफी संख्या में ज्वालामुखी हैं। इंडोनेशिया में कुल ज्वालामुखी की संख्या लगभग 150 है जिनमें से सक्रिय ज्वालामुखी की संख्या लगभग 80 है।