Correct Answer: (a) ज्वालामुखी शंकु
Solution:प्रश्नानुसार दिए गए विकल्पों में से ज्वालामुखी शंकु (Volcanic Cone) एक मूल स्थल रूप है। इसका निर्माण ज्वालामुखी विस्फोट के बाद छिद्र के आस-पास शंक्वाकार में लावा के जमाव के फलस्वरूप होता है, जबकि अवशिष्ट पर्वत अपने मूल रूप में पर्वत होते हैं, जो अपरदित होते हुए अवशिष्ट पर्वत के रूप में रह जाते हैं। इसी प्रकार अपरदनात्मक जलप्रपात भी अपरदन की देन है। मोनाडनॉक, चट्टानों के अपरदित भाग होते हैं।