ज्वालामुखी

Total Questions: 27

21. प्रसिद्ध ज्वालामुखी पर्वत, 'कराकाटोआ' निम्नलिखित में से किस देश में स्थित है? [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2016]

Correct Answer: (b) इंडोनेशिया
Solution:प्रसिद्ध ज्वालामुखी पर्वत 'कराकाटोआ' (क्राकाटाओ) इंडोनेशिया में स्थित है। 1883 ई. में क्राकाटाओ का ज्वालामुखी विस्फोट भीषण विस्फोटों में से एक माना जाता है।

22. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए। [U.P. P.C.S. (Pre) 2021]

सूची-I (ज्वालामुखी)सूची-II(देश)
A. माउंट रेनर1. इटली
B. माउंट एटना2. मेक्सिको
C. माउंट पैरकुटिन3. फिलीपींस
D. माउंट एपो4. यू.एस.ए.

 

ABCD
(a)4213
(b)4123
(c)2134
(d)4321

 

Correct Answer: (b)
Solution:सही सुमेलन निम्नवत है-
ज्वालामुखी पर्वतदेश
माउंट रेनर (माउंट रेनियर)यू.एस.ए.
माउंट एटनाइटली
माउंट पैरकुटिनमेक्सिको
माउंट एपोफिलीपींस

23. निम्न में से कौन एक मूल स्थल रूप है? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (a) ज्वालामुखी शंकु
Solution:प्रश्नानुसार दिए गए विकल्पों में से ज्वालामुखी शंकु (Volcanic Cone) एक मूल स्थल रूप है। इसका निर्माण ज्वालामुखी विस्फोट के बाद छिद्र के आस-पास शंक्वाकार में लावा के जमाव के फलस्वरूप होता है, जबकि अवशिष्ट पर्वत अपने मूल रूप में पर्वत होते हैं, जो अपरदित होते हुए अवशिष्ट पर्वत के रूप में रह जाते हैं। इसी प्रकार अपरदनात्मक जलप्रपात भी अपरदन की देन है। मोनाडनॉक, चट्टानों के अपरदित भाग होते हैं।

24. ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन-सी गैस निकलती है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) जलवाष्प
Solution:ज्वालामुखी विस्फोट से निकलने वाली गैसों में जलवाष्प (H₂O) की मात्रा सर्वाधिक पाई जाती है।

25. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2015]

Correct Answer: (d) माउंट कोटोपैक्सी
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में दिए गए ज्वालामुखी पर्वतों में से माउंट पिनाटुबो की ऊंचाई लगभग 1486 मीटर है। माउंट किलिमंजारो की ऊंचाई लगभग 5881 मीटर है। माउंट कोटोपैक्सी की ऊंचाई लगभग 5911 मीटर है, जबकि ताल ज्वालामुखी फिलीपींस में स्थित है। इसकी ऊंचाई लगभग 311 मीटर, है। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है।

26. ज्वालामुखी विस्फोट किस पेटी में सर्वाधिक है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (b) परिप्रशांत महासागरीय
Solution:व्याख्या- ज्वालामुखी विस्फोट, परिप्रशांत महासागरीय पेटी में सर्वाधिक होता है। पृथ्वी पर लगभग 75 प्रतिशत सक्रिय ज्वालामुखी परिप्रशांत महासागरीय पेटी (जिसे 'रिंग ऑफ फायर' कहा जाता है) में स्थित है तथा विश्व में सर्वाधिक भूकंप भी इसी क्षेत्र में आते हैं। परिप्रशांत महासागरीय पेटी में स्थित प्रमुख ज्वालामुखी इस प्रकार हैं- यथा- संयुक्त राज्य अमेरिका का अल्यूशियन द्वीप स्थित ज्वालामुखी, जापान का माउंट फूजी आदि।

27. पृथ्वी के अंदर पिघले पदार्थ को कहते हैं- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:ज्वालामुखी उद्‌गार के समय भू-गर्भ में स्थित तरल पदार्थ को मैग्मा कहते हैं। जब मैग्मा धरातल पर निस्सृत होता है, तो उसे लावा की संज्ञा दी जाती है।