Correct Answer: (c) साम्यवादी आंदोलन
Solution:कम्युनिस्ट आंदोलन की शक्ति एवं बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कानपुर में एक षड्यंत्र को आधार बनाकर कुछ कम्युनिस्टों पर मुकदमा चला। यह मुकदमा 'कानपुर षड्यंत्र' के नाम से प्रसिद्ध है। इस मामले में निम्न लोगों को आरोपी बनाया गया- 1. एम.एन. राय, 2. मुजफ्फर अहमद, 3. शैकत उस्मानी, 4. गुलाम हुसैन, 5. एस.ए. डांगे, 6 सिंगार वेलू चेट्टीयर, 7. रामचरण लाल शर्मा 8. नलिनी गुप्ता 9. शमुद्दीन हसन 10. एम. आर. एस. वेलायधुन 11. डॉ. मणिलाल, 12. संपूर्णानंद, 13. सत्यभक्त। सरकार ने उन पर आरोप लगाया कि ये लोग एक षड्यंत्र रच रहे थे, जिसका उद्देश्य भारत में क्रांतिकारी संगठन को स्थापित करना था। पेशावर षड्यंत्र तथा मेरठ षड्यंत्र मुकदमा भी साम्यवादी आंदोलन के नेताओं के विरुद्ध था।