ट्रेसर (सिंचाई विभाग) परीक्षा 2016

Total Questions: 100

91. किस माध्यम में कलाकार सफेद रंग का प्रयोग नहीं करता या उसे प्रयोग करने की अनुमति नहीं होती?

Correct Answer: (2) एक्रिलिक रंग
Solution:एक्रिलिक रंग में कलाकार सफेद रंग का प्रयोग नहीं करता या उसे प्रयोग करने की अनुमति नहीं होती।

92. ग्रेफाइट पेंसिल में 'एचबी' (HB) का मतलब क्या है?

Correct Answer: (3) हार्ड ब्लैक
Solution:ग्रेफाइड पेंसिल में 'एचबी' (HB) का मतलब हार्ड ब्लैक होता है।

93. स्मेजिंग

Correct Answer: (2) नियमबद्ध पेंसिल शेडिंग पद्धति में यह मान्य है
Solution:स्मेजिंग- नियम बद्ध पेंसिल रोडिंग पद्धति में प्रयोग होता है।

94. क्रॉस हैचिंग ....... में आता है।

Correct Answer: (2) शेडिंग
Solution:क्रॉस हैचिंग शेडिंग में आता है।

95. डूडल किस किस्म का चित्रांकन है?

Correct Answer: (4) पेंसिल या पेन को छोड़े बिना किया जाने वाला चित्रांकन
Solution:पेंसिल या पेन को छोड़े बिना किया जाने वाला चित्रांकन डूडल किस्म का चित्रांकन से संबंधित होता है।

96. जैसा कि चित्र में दिखाया गया है, चार कोण का मान ....... होना चाहिए।

Correct Answer: (4) 180°
Solution:

97. 6 फूट बाई 6 फूट ....... है।

Correct Answer: (3) 36 वर्ग फूट
Solution:6 फूट × 6 फूट = 36 वर्ग फूट

98. निम्नलिखित में से किस भारी धातु की विषाक्ता यकृत सिरोसिस पैदा करती है?

Correct Answer: (3) कॉपर
Solution:कॉपर धातु की विषाक्ता यकृत सिरोसिस पैदा करती है।

99. भोपाल गैस कांड किसके रिसाव से सम्बंधित है

Correct Answer: (1) मेथिल आइसोसायनेट
Solution:भोपाल गैस कांड मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 3 दिसम्बर, 1984 को हुआ था। इस गैस कांड में मिथाइल आइसो सायनेट नामक जहरीली गैस का रिसाव हुआ था। यह वहाँ स्थापित यूनियन कार्बाइड कंपनी के कारखाने में हुआ था।

100. किसी छात्र को पेंसिल शेडिंग सिखाते वक्त या उसका परिचय कराते वक्त यह सहज है कि हम ऐसे आरंभ करते हैं।

Correct Answer: (1) हल्के से गहरे की ओर
Solution:किसी छात्र को पेंसिल शेडिंग सिखाते वक्त या उसका परिचय कराते वक्त हल्के से गहरे रंग की ओर आरंभ करना चाहिए, ताकि वह सहज तरीके से समझ सके।