ट्रेसर (सिंचाई विभाग) परीक्षा 2016Total Questions: 10091. किस माध्यम में कलाकार सफेद रंग का प्रयोग नहीं करता या उसे प्रयोग करने की अनुमति नहीं होती?(1) तैल रंग(2) एक्रिलिक रंग(3) पोस्टर रंग(4) वाटर रंगCorrect Answer: (2) एक्रिलिक रंगSolution:एक्रिलिक रंग में कलाकार सफेद रंग का प्रयोग नहीं करता या उसे प्रयोग करने की अनुमति नहीं होती।92. ग्रेफाइट पेंसिल में 'एचबी' (HB) का मतलब क्या है?(1) हेवी ब्लैक(2) हाई ब्लैक(3) हार्ड ब्लैक(4) उपरोक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (3) हार्ड ब्लैकSolution:ग्रेफाइड पेंसिल में 'एचबी' (HB) का मतलब हार्ड ब्लैक होता है।93. स्मेजिंग(1) नियमबद्ध पेंसिल शेडिंग पद्धति में यह निषेधित है(2) नियमबद्ध पेंसिल शेडिंग पद्धति में यह मान्य है(3) नियमबद्ध पेंटिंग पद्धति में यह निषेधित है(4) नियमबद्ध पेंटिंग पद्धति में यह मान्य हैCorrect Answer: (2) नियमबद्ध पेंसिल शेडिंग पद्धति में यह मान्य हैSolution:स्मेजिंग- नियम बद्ध पेंसिल रोडिंग पद्धति में प्रयोग होता है।94. क्रॉस हैचिंग ....... में आता है।(1) पेंटिंग(2) शेडिंग(3) स्केचिंग(4) ट्रेसिंगCorrect Answer: (2) शेडिंगSolution:क्रॉस हैचिंग शेडिंग में आता है।95. डूडल किस किस्म का चित्रांकन है?(1) यह एक पैटर्न की पुनरावृत्ति है(2) यह यादृच्छिक अमूर्त पैटर्न हो सकता है(3) बिदु द्वारा किया जाने वाला चित्राकंन(4) पेंसिल या पेन को छोड़े बिना किया जाने वाला चित्रांकनCorrect Answer: (4) पेंसिल या पेन को छोड़े बिना किया जाने वाला चित्रांकनSolution:पेंसिल या पेन को छोड़े बिना किया जाने वाला चित्रांकन डूडल किस्म का चित्रांकन से संबंधित होता है।96. जैसा कि चित्र में दिखाया गया है, चार कोण का मान ....... होना चाहिए।(1) 30°(2) 70°(3) 90°(4) 180°Correct Answer: (4) 180°Solution:97. 6 फूट बाई 6 फूट ....... है।(1) 12 वर्ग फूट(2) 24 वर्ग फूट(3) 36 वर्ग फूट(4) उपरोक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (3) 36 वर्ग फूटSolution:6 फूट × 6 फूट = 36 वर्ग फूट98. निम्नलिखित में से किस भारी धातु की विषाक्ता यकृत सिरोसिस पैदा करती है?(1) मर्करी(2) लेड(3) कॉपर(4) जिंकCorrect Answer: (3) कॉपरSolution:कॉपर धातु की विषाक्ता यकृत सिरोसिस पैदा करती है।99. भोपाल गैस कांड किसके रिसाव से सम्बंधित है(1) मेथिल आइसोसायनेट(2) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड(3) सल्फर डाइऑक्साइड(4) कार्बन डाइऑक्साइडCorrect Answer: (1) मेथिल आइसोसायनेटSolution:भोपाल गैस कांड मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में 3 दिसम्बर, 1984 को हुआ था। इस गैस कांड में मिथाइल आइसो सायनेट नामक जहरीली गैस का रिसाव हुआ था। यह वहाँ स्थापित यूनियन कार्बाइड कंपनी के कारखाने में हुआ था।100. किसी छात्र को पेंसिल शेडिंग सिखाते वक्त या उसका परिचय कराते वक्त यह सहज है कि हम ऐसे आरंभ करते हैं।(1) हल्के से गहरे की ओर(2) गहरे से हल्के की ओर(3) मध्यम से हल्का और फिर गहरे की ओर(4) उपरोक्त कोई नहींCorrect Answer: (1) हल्के से गहरे की ओरSolution:किसी छात्र को पेंसिल शेडिंग सिखाते वक्त या उसका परिचय कराते वक्त हल्के से गहरे रंग की ओर आरंभ करना चाहिए, ताकि वह सहज तरीके से समझ सके।Submit Quiz« Previous12345678910