Correct Answer: (1) केरल
Solution:भारतीय पेंटर राजा रवि वर्मा का जन्म 29 अप्रैल, 1848 को किलिमानूर, त्रावणकोर में हुआ था। उनके चित्रों की सबसे बड़ी विशेषता हिंदू महाकाव्यों और धर्म ग्रंथों पर बनाए गए चित्र हैं। बड़ोदरा (गुजरात) स्थित लक्ष्मीविलास महल के संग्रहालय में उनके चित्रों का बहुत बड़ा संग्रह है।