डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Part-I)

Total Questions: 50

11. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Solution:ios :: in a ios :: ios: out क्रमशः इनपुट और आउटपुट फाइल opening मोड है एवं open() विधि में दो या अधिक फाइल opening मोड को संयोजित करना संभव है। अतः कथन (II) व (III) सही है।

12. MS-DOS में स्क्रीन साफ (क्लीयर) करने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है? [S.S.C. मल्टी टॉस्किंग परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (b) सीएलएस
Solution:CLS कमांड का प्रयोग MS-DOS में सकीन साफ करने के लिए किया जाता है।

13. पिंग कमान्ड के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है? [BPSC Tre-1 26.08.2023]

Correct Answer: (c) Ping summarizes the packet loss and round-trip delay between two IP endpoints.
Solution:पिंग (Ping-Packet InterNet Groper) कमांड प्रति सेकंड एक डेटाग्राम भेजता है और प्राप्त प्रत्येक प्रतिक्रिया के लिए आउटपुट की एक पंक्ति प्रिंट करता है। पिंग कमांड राउंड ट्रिप समय (Round trip time) और पैकेट हानि (Packet loss) की गणना करता है। और पूरा होने पर एक संक्षिप्त सारांश प्रदर्शित करता है। अतः केवल विकल्प (c) सही है।

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इस समूह से संबंधित नहीं है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 31 मार्च, 2016 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) डॉस
Solution:डॉस या डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम है। जबकि एंड्रॉयड, बाडा और सिम्बियन मोबाइल संचालन प्रणाली हैं जिनमें बाडा और सिम्बियन अब अप्रचलित हैं।

15. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य MS-DOS को प्रयोग करके नहीं किया जा सकता? [R.R.B.-J.E. Exam 16th Sep., 2015 (III-Shift)]

Correct Answer: (d) मैट्रिक्स व्युत्क्रम की गणना
Solution:MS-DOS ऑपरेटिंग सिस्टम की सहायता से मैट्रिक्स के व्युत्क्रम 2023 की गणना नहीं की जा सकती है।

16. डी.ओ.एस. का अर्थ है- [R.R.B. चेन्नई (F.C./C.C.) परीक्षा, 2001, 2002]

Correct Answer: (c) डिस्क संचालन प्रणाली
Solution:डी.ओ.एस. का अर्थ है- डिस्क संचालन प्रणाली (Disk Operating System)

17. पहला माइक्रोसॉफ्ट प्रचालन तंत्र (Operating System) कौन-सा था?

Correct Answer: (c) MS-DOS
Solution:पहला माइक्रोसॉफ्ट प्रचालन तंत्र (Operating System) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वर्ष 1981 में MS-DOS द्वारा तैयार किया गया।

18. आईबीएम (IBM) ने डिस्क प्रचालन तंत्र (Disk Operating System) का पहला संस्करण (Version) 1.0 कब जारी किया?

Correct Answer: (c) 1981
Solution:वर्ष 1981 में आईबीएम ने डिस्क प्रचालन तंत्र (Disk Operating System) का पहला संस्करण (Version) जारी (Launch) किया था।

19. MS-DOS में एक विशिष्ट फाइल को एक डिस्क से दूसरी डिस्क में स्थानांतरित करने के लिए किस कमांड का उपयोग करेंगे?

Correct Answer: (b) COPY
Solution:MS-DOS में एक विशिष्ट फाइल को एक डिस्क से दूसरे डिस्क में स्थानांतरित करने के लिए कॉपी (Copy) निर्देश (Command) का प्रयोग किया जाता है।

20. प्रोग्राम या इंस्ट्रक्शन को लिखने के लिए DOS द्वारा प्रयुक्त वर्ड प्रोसेसर को क्या कहा जाता है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 15.12.2012]

Correct Answer: (e) इडिट
Solution:प्रोग्राम या इंस्ट्रक्शन को लिखने के लिए डॉस (DOS) द्वारा प्रयुक्त वर्ड प्रोसेसर EDIT (इडिट) है।