Correct Answer: (c) मार्क शटलवर्थ
Solution:Android Inc. की स्थापना वर्ष 2003 में एंडी रुबिन, रिच माइनर, निक सियर्स एवं क्रिस व्हाइट ने की थी, जबकि मार्क शटलवर्थ दक्षिण अफ्रीका के आंत्रप्रेन्योर (Entrepreneur) एवं स्पेस टूरिस्ट हैं, जो कि अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले किसी स्वतंत्र अफ्रीकी देश के पहले नागरिक बने।