डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Part-I)

Total Questions: 50

21. प्रत्येक फाइल को फाइल मोड द्वारा अभिगम किया जा सकता है। यह फाइल मोड निर्धारण करता है कि उस फाइल में कौन सी क्रिया की जाए। यदि फाइल मोड हो तो हम उस फाइल को केवल_______सकते हैं। [RSSB, Comp. Operator-2023]

Correct Answer: (a) पढ़
Solution:प्रत्येक फाइल को फाइल मोड द्वारा अभिगम किया जा सकता है। फाइल मोड दो प्रकार के होते हैं aread व edit फाइल मोड यह निर्धारित करता है कि उस फाइल में कौन सी क्रिया की जाए। यदि फाइल मोड <> हो तो उपयोगकर्ता उस फाइल को केवल पढ़ (read only) सकते है।

22. DOS कमांड्स में '>' चिह्न किसलिए प्रयुक्त होता है? [I.B.P.S. (Clerk) Exam. 14.12.2013]

Correct Answer: (c) रीडायरेक्ट आउटपुट के लिए
Solution:DOS कमांड्स में '>' चिह्न रीडायरेक्ट आउटपुट के लिए प्रयुक्त होता है। DOS में 4 रीडायरेक्शन फंक्शंस होते हैं-

(1)>→ रीडायरेक्ट आउटपुट (Redirect Output)

(2) >> → एप्पेंड (Append)

(3)<→ रीडायरेक्ट इनपुट (Redirect Input)

(4) → पाइप (Pipe)

23. निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति Android Inc. का संस्थापक नहीं है? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 4 अप्रैल, 2016 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) मार्क शटलवर्थ
Solution:Android Inc. की स्थापना वर्ष 2003 में एंडी रुबिन, रिच माइनर, निक सियर्स एवं क्रिस व्हाइट ने की थी, जबकि मार्क शटलवर्थ दक्षिण अफ्रीका के आंत्रप्रेन्योर (Entrepreneur) एवं स्पेस टूरिस्ट  हैं, जो कि अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले किसी स्वतंत्र अफ्रीकी देश के पहले नागरिक बने।

24. प्रक्रिया (Process) की विशेषताओं को प्रदर्शित करने के लिए किस आदेश (Command) का प्रयोग किया जाता है?

Correct Answer: (b) p s
Solution:ps निर्देश (Command) का उपयोग प्रक्रिया (Process) की विशेषताओं को प्रदर्शित करने में होता है।

25. निम्नलिखित में कौन-सी फाइल एमएस डॉस (MS-DOS) बूट डिस्क की आवश्यक फाइल है?

Correct Answer: (a) COMMAND.COM
Solution:COMMAND.COM फाइल एम. एस. डॉस बूट डिस्क की आवश्यक फाइल है।

26. जब फाइलों को कंप्यूटर के हार्ड डिस्क से डिलीट किया जाता है, तो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज इन फाइलों को.......... में स्टोर करता है। [IBPS BANK CLERK EXAM-2016 (Online)]

Correct Answer: (a) रिसाइकिल बिन
Solution:जब फाइल को कंप्यूटर के हार्ड डिस्क से डिलीट (Delete) किया जाता है, तो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज (Microsoft Windows) इन फाइलों को रिसाइकिल बिन में संचित (Store) करता है।

27. निम्नलिखित में से कौन-से कॉमर्शियल सॉफ्टवेयर उत्पाद क्रमशः ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण_______हैं [S.B.I. (C.G) 14.07.12]

Correct Answer: (a) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज XP और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
Solution:व्यावसायिक सॉफ्टवेयर उत्पाद (Commercial Software Prod-ucts) क्रमशः प्रचालन तंत्र (Operating System) और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस XP अथवा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड हैं।

28. _____में स्टोर करके आप फाइलें ऑर्गेनाइज कर सकते हैं। [R.B.I. (Asst.) Exam. 29.04.2012]

Correct Answer: (e) इनमें से कोई नहीं
Solution:फाइलों को फोल्डर (Folder) में संचित (Store) करके हम उन्हें व्यवस्थित (Organized) कर सकते हैं। फोल्डर एक भंडारण (Stor-age) स्थान है, जहां कई फाइलों के समूह को रखा जाता है।

29. निम्नलिखित में से किस प्रचालन प्रणाली (ऑपरेटिंग सिस्टम) में 'नोट पैड' एक टेक्स्ट संपादक है? [S.S.C. ऑनलाइन स्नातक स्तरीय (1-1) 19 अगस्त, 2017 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) विंडोज
Solution:'नोट पैड' एक शब्द संपादक (Word Editor) है, जो माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज द्वारा उपलब्ध कराया जाता है और इसका अलग मोबाइल अनुप्रयोग (Application) भी कार्य करता है। यह एक बहुत ही सामान्य लेखन अनुप्रयोग (Common Writ-ing Application) है। यह प्रयोक्ता (User) को केवल पाठ्य के साथ कोई दस्तावेज या प्रलेखन बनाने की सुविधा देता है।

30. मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड OS, 2007 में किस कंपनी ने विकसित किया था? [रेलवे एनटीपीसी ऑनलाइन परीक्षा, 29 अप्रैल, 2016 (11-पाली)]

Correct Answer: (b) गूगल कॉर्पोरेशन
Solution:एंड्रॉयड एक मोबाइल प्रचालन तंत्र (Operating System) है, जो लिनक्स (Linux) पर आधारित है। इसका विकास गूगल कॉर्पोरेशन द्वारा किया गया है।